Home धर्म पूज्य मुनि सुप्रभ सागर जी महाराज, प्रणत सागर जी महाराज का भव्य...

पूज्य मुनि सुप्रभ सागर जी महाराज, प्रणत सागर जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश 

24
0
  • 10 दिसंबर से प्रारंभ होगा भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव

जतारा(विश्व परिवार)। परम पूज्य श्रमणाचार्य 108 श्री विमर्श सागर जी महाराज की जन्म नगरी, श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र आदिश्वर धाम जतारा में परम पूज्य श्रमणाचार्य 108 श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के सुयोग्य शिष्य द्वय परम पूज्य सुप्रभ सागर जी महाराज एवं परम पूज्य प्रणत सागर जी महाराज की भव्य अगवानी संपन्न हुई ।
नगर में जगह-जगह परम पूज्य मुनि संघ के पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य समाज को प्राप्त हुआ, पूर्ण भव्यता के साथ मुनि संघ का, श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र आदिश्वर धाम जतारा में पदार्पण हुआ जहां पर श्रद्धालुओं को पूज्य मुनि श्री के अमृत वचन सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
भारतीय जैन संगठन तहसील अध्यक्ष एवं जतारा जैन समाज उपाध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने बताया कि परम पूज्य मुनि संघ का बिहार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जतारा तहसील के ग्राम माची के लिए चल रहा था, आज प्रातः काल की बेला में परम पूज्य मुनि संघ का पद बिहार करते हुए धर्मनगरी जतारा में मंगल प्रवेश संपन्न हुआ ।
10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक ग्राम माची में संपन्न होंगे भव्य पंचकल्याणक महा महोत्सव ।
समीपस्थ ग्राम माची में परम पूज्य मुनि सुप्रभ सागर जी महाराज के दिशा निर्देशन में चल रहे भव्य नवीन जिनालय का कार्य पूर्ण हो चुका है , जिसमें 1008 श्री चंद्र प्रभु भगवान के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 10 दिसंबर से संपन्न होंगे ।
पाषाण से भगवान बनने की समस्त क्रियाएं परम पूज्य मुनि सुप्रभ सागर जी, प्रणत सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में संपन्न होगी ।
आज संपन्न होगी महापात्रो की चयन प्रक्रिया ।
जैन समाज उपाध्यक्ष अशोक कुमार जैन जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 19 नवंबर को प्रातः काल की बेला में श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र आदिश्वर धाम जतारा में पूज्य मुनि संघ के मंगल सानिध्य में ग्राम माची में होने जा रहे पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के सौभाग्यशाली प्रमुख पात्रों का चयन संपन्न किया जाएगा ।
मुनि संघ की अगवानी में जतारा जैन समाज अध्यक्ष महेंद्र जैन, पंचकल्याणक समिति अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, विजय सगरवारा, प्रकाश जैन रोशन, पवन मोदी, राजेंद्र राज, हिरदेश कोठादार, मुकुल जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here