Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ विधान सभा में ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट’ का भव्य आयोजन

छत्तीसगढ़ विधान सभा में ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट’ का भव्य आयोजन

70
0
  • दुर्ग के दीपांशु व अंकुर और सूरजपुर की आईफा संसद भवन मे रखेंगे अपनी बात

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ विधान सभा में आयोजित राज्य स्तरीय “विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट” कार्यक्रम धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित इस राष्ट्रव्यापी पहल का उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में सहभागिता का मंच उपलब्ध कराना तथा राष्ट्रीय नीति-निर्माण में उनकी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करना है। नेहरू युवा केंद्र संगठन, रायपुर व राष्ट्रीय सेवा योजना को इस आयोजन की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी।
मंत्री टंकराम वर्मा ने समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “हमारा प्रदेश युवा ऊर्जा से भरा हुआ है। इस तरह के मंचों से युवा न सिर्फ़ अपने विचारों को व्यक्त कर सकते हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित भी होते हैं।”
वहीं समापन समारोह में मुख्य अतिथि ओ. पी. चौधरी, (वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़) ने समारोह का समापन किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा,“युवाओं की आवाज़ को राष्ट्रीय पटल पर पहुँचाने के लिए ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट’ एक सार्थक प्रयास है। यहाँ से चुने जाने वाले प्रतिभागी प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे।”
इसके साथ ही पद्मश्री अनूज शर्मा (विधायक, धरसींवा, रायपुर) ने कहा, “युवा शक्ति के सशक्तिकरण से ही विकसित भारत का सपना साकार हो सकता है। यह मंच उन्हें अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने का सुनहरा मौक़ा देता है।”
बाबा खुशवंत साहेब (विधायक, आरंग) ने अपने वक्तव्य में कहा, “युवाओं का उत्साह और रचनात्मक दृष्टिकोण देखकर हमें गर्व महसूस हो रहा है। मुझे विश्वास है कि यही युवा नई दिशा तय करेंगे।”
विश्वविजय सिंह तोमर (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ युवा आयोग) ने ज़ोर देते हुए कहा,“छत्तीसगढ़ युवा आयोग सदैव युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है। ऐसे आयोजनों से प्रदेश को प्रगतिशील नेतृत्व मिलेगा।”
अतुल जे. निकम, स्टेट डायरेक्टर, नेहरू युवा केंद्र संगठन, रायपुर: “इस कार्यक्रम के माध्यम से हम छत्तीसगढ़ के युवाओं में नेतृत्व, तार्किक विचार-विनिमय और लोकतांत्रिक मूल्यों को विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं।”
अर्पित तिवारी, डिप्टी डायरेक्टर, नेहरू युवा केंद्र संगठन, रायपुर: “युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए जिला से लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक चार चरणों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक प्रतिभागी आगे आ सकें।”
राष्ट्रीय सेवा योजना से नोडल अधिकारी, नीता बजपाई भी उपस्थित रहीं।
प्रतियोगिता एवं विजेता
इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के 140 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें तीन मिनट के भाषण के माध्यम से अपने विचार रखने का अवसर मिला। निर्णायक मंडल ने सर्वसम्मति से तीन प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया:
1. दीपांशु नेतम (दुर्ग) – प्रथम
2. अंकुर पांडे (दुर्ग) – द्वितीय
3. आइफा खातून (सूरजपुर) – तृतीय
ये तीनों प्रतिभागी 1 से 3 अप्रैल 2025 तक नई दिल्ली के संसद भवन में आयोजित होने वाले “राष्ट्रीय यूथ पार्लियामेंट” में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में रहें अजय काले, रविंद्र ठेंगड़ी, प्रसन्न निमोनकर, डॉ. मंजिरी बक्सी, गीता दलाल, नीता डुमरे, सुनीता चंसोरिया, विजय मिश्र, सिद्धांत त्रिपाठी, विषखा टोफखानेवाला
आयोजन की चार चरणों में
1. पहला चरण (वीडियो राउंड): 14 नोडल जिलों से 150 प्रतिभागियों का प्रारंभिक चयन
2. दूसरा चरण (जिला यूथ पार्लियामेंट): प्रत्येक नोडल ज़िले से 10-10 प्रतिभागियों (कुल 140) को मंच
3. तीसरा चरण (राज्य यूथ पार्लियामेंट): इनमें से 3 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय मंच के लिए
4. चौथा चरण (राष्ट्रीय यूथ पार्लियामेंट): 1 से 3 अप्रैल 2025 तक नई दिल्ली में संसद भवन में आयोजित होगा
छत्तीसगढ़ विधान सभा में आयोजित इस कार्यक्रम से प्रदेश के युवाओं को अपने विचारों को लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here