Home धर्म 28 जनवरी को अष्टापद तीर्थ गुडग़ांव में लाडू चढ़ाने का भव्य आयोजन

28 जनवरी को अष्टापद तीर्थ गुडग़ांव में लाडू चढ़ाने का भव्य आयोजन

58
0
  • माघ कृष्णा चौदस भगवान आदिनाथ स्वामी का निर्वाणोत्सव

गुडग़ांव (विश्व परिवार)। विश्व की विशाल 27 फुट उत्तंग पद्मासन कमलासन भगवान आदिनाथ की प्रतिमा के समक्ष दिल्ली गुडग़ांव हाईवे पर स्थित अष्टापद तीर्थ पर भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया जा रहा है। भगवान आदिनाथ जी के निर्वाणोत्सव महोत्सव पर आप अपने व अपने परिवार के नाम से लड्डू चढ़ा सकते है। लाडू चढ़ाने की न्योछावर राशि 1024 रूपये मात्र। ध्वजारोहण समारोह सुबह 8.00 बजे, अभिषेक एवं दैनिक पूजन सुबह 08.30 बजे- श्री आदिनाथ भगवान के निर्वाण लाडु चढ़ाने का समय सुबह 10.00 बजे- महामस्तिकाभिषेक सुबह 11.30 बजे तत्पश्चात वात्सल्य भोज। लाडु चढ़ाने हेतु सम्पर्क करें: ब्र. सुनील जैन वज – 8750136889 ब्र. अक्षय जैन- 9892279205 ब्र. जिनेश जैन, जयपुर – 8619506979 श्री पंकज जैन, पटोड़ी 9416980544 श्री भूपेन्द्र जैन, भिवाड़ी- 9314004000
भगवान मुनिसुव्रत स्वामी की अष्ट धातु की प्रतिमा का निर्माण
अष्टापद तीर्थ पर भगवान मुनिसुव्रत स्वामी की विश्व में सबसे बड़ी मूर्ति का निर्माण अष्ट धातु से किया जायेगा। जिसमें 35 हजार टन धातु लगने की संभावना है। आपके घर में रखी हुई पुरानी या नई धातु सोना, चाँदी, पीतल, ताँबा, रांगा, जस्ता आदि देेकर सातिशय पुण्य लाभ प्राप्त करें। पुण्यार्जक रथ धातु संग्रह हेतु भारत वर्ष में भ्रमण कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here