Home रायपुर हाथकरघा वस्त्रों की भव्य प्रदर्शनी का शुभारंभ 06 अक्टूबर 2024 से

हाथकरघा वस्त्रों की भव्य प्रदर्शनी का शुभारंभ 06 अक्टूबर 2024 से

44
0

रायपुर(विश्व परिवार)। दशहरा एवं दीपावली के शुभ अवसर पर राजधानी रायपुर में ग्रामोद्योग विभाग के सिद्धहस्त बुनकरों, शिल्पियों एवं कारीगरों के द्वारा निर्मित उत्कृष्ट कलात्मक कोसा एवं कॉटन वस्त्र, खादी वस्त्र, हस्तशिल्प एवं माटीकला की विभिन्न कलाकृतियों का भव्य प्रदर्शनी सह विक्रय का आयोजन सिन्धु पैलेस, बीटीआई ग्राउण्ड के सामने, शंकर नगर, रायपुर में 06 अक्टूबर 2024 से किया जा रहा है जो 13 अक्टूबर 2024 तक रहेगा। प्रदर्शनी में कोसा नगरी जांजगीर-चाम्पा, रायगढ़, कोरबा, सक्ती के विभिन्न पुरूरस्कारों से सम्मानित उत्कृष्ट बुनकरों के द्वारा निर्मित विभिन्न डिजाईनों की कोसा साड़ियां, ड्रेस मटेरियल, सलावर शूट, शॉल, दुपट्टा, कोसा जैकेट, बलौदाबाजार, धमतरी, राजनांदगांव एवं रायपुर जिले के कॉटन वस्त्र कॉटन साड़ी, सलवार शूट, सिंगल व डबल बेड चादर, फिलो कव्हर, टॉवेल, गमछा, रूमाल, पर्वा क्लाथ, शर्टिंग-सूटिंग, खादी कॉटन एवं कोसा वस्त्र, हस्तशिल्प एवं माटीकला के शिल्पियों/कारीगरों के द्वारा निर्मित विभिन्न कलात्मक वस्तुओं लौह शिल्प, वुड शिल्प, टेराकोटा एवं बांस शिल्प आदि सामग्रियों का एक ही स्थान पर विक्रय हेतु सम्मानीय ग्राहकों के लिये उपलब्ध रहेगा।
उक्त प्रदर्शनी में ग्रामीण कुटीर उद्योग के शिल्पियों/बुनकरों के द्वारा करचें पर वस्त्र बुनाई, रेशम कोसा फलों का प्रगुणन कैम्प एवं कोसा धागाकरण, खादी अम्बर चरखा से धागाकरण (रिलिंग) एवं विद्युत चौक के द्वारा माटीशिल्प की विभिन्न कलात्मक वस्तुओं का बनाते हुए जीवन्त प्रदर्शन किया जावेगा। “वोकल फॉर लोकल” की अवधारणा को साकार करने में ग्रामीण कुटीर उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सूत्रधार एवं स्थानीय ग्रामीण स्वरोजगार की स्थापना में मुख्य भूमिका बुनकरों, शिल्पियों एवं कारीगरों के द्वारा निर्मित वस्तुओं का विशेष योगदान है।
राजधानी रायपुर में आयोजित हाथकरघा एवं खादी वस्त्रों की भव्य प्रदर्शनी सह विक्रय में सभी सम्मानीय गणमान्य नागरिकों को 20 से 25 प्रतिशत की विशेष छूट दिया जावेगा। राजधानी रायपुर में प्रतिवर्ष राज्योत्सव के अवसर पर “शिल्पग्राम” एवं “जगार” में उत्कृष्ट बुनकरों/शिल्पियों के द्वारा निर्मित हाथकरघा कोसा एवं कॉटन वस्त्रों, खादी वस्त्रों, हस्तशिल्प एवं माटीकला के वस्तुओं/सामग्रियों को नगर वासियों के द्वारा पंसद कर बुनकर एवं शिल्पियों का उत्साहवर्धन किया जाता रहा है।
उक्त प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय श्री पुरंदर मिश्री जी, विधायक, रायपुर (उत्तर), अध्यक्षता माननीय संजय श्रीवास्तव जी, भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विशिष्ट अतिथि माननीय श्री रोहित साहू जी, पार्षद, खम्हारडीह, माननीय श्रीमती सुमनराम प्रजापति जी, पार्षद, शंकर नगर एवं माननीय श्री प्रहलाद सादीजा जी, अध्यक्ष, पूज्यनीय सिंधु पंचायत, रायपुर की गरिमामयी उपस्थिति में 06 अक्टूबर 2024 सायं 5.00 बजे सम्पन्न होगा। हाथकरघा वस्त्रों की प्रदर्शनी 13 अक्टूबर 2024 तक रहेगा। उक्त प्रदर्शनी में सभी सम्मानीय नगरवासियों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। सभी सम्मानीय गणमान्य नागरिकों से उक्त प्रदर्शनी में अधिक से अधिक प्रतिभागी करने की अपेक्षा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here