Home धर्म वर्धमान महावीर मांगलिक भवन का हुआ भव्य शिलान्यास

वर्धमान महावीर मांगलिक भवन का हुआ भव्य शिलान्यास

31
0
  • मंत्रोच्चार के साथ पूरे विधि-विधान के साथ पात्रों की शिला स्थापित
  • धर्मशालाओ भवनों का उपयोग संस्कृति निर्माण में होता है-आर्यिका माता जी

अशोक नगर (विश्व परिवार)। वर्धमान महावीर मांगलिक भवन के भव्य शिलान्यास समारोह का आयोजन भगवान महावीर मार्ग स्टेशन रोड सुभाष गंज में परम पूज्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज एवं मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज के दिशा निर्देश में परम पूज्य आर्यिका रत्न श्री सृष्टिभूषण मति माता जी ससंघ के सान्निध्य एवं नगर गौरव वाल ब्रह्मचारी श्री मुकेशभइयाजी के मंत्रोच्चार के वीच भक्तों की जय जय करो के साथ नवीन भवन की मुख्य शिला पवन कुमार जैन पत्रकार परिवार के साथ ही चारों कोनों में चार अचल शिला समाज अध्यक्ष राकेश कासंल उपाध्यक्ष अजित वरोदिया महामंत्री राकेश अमरोद कोषाध्यक्ष सुनील अखाई परिवार द्वारा किया गया ।

माता जी के सान्निध्य में हम करेंगे नवीन भवन का शिलान्यास
इसके पहले धर्म सभा में जैन समाज के मंत्रीशैलेन्द्रश्रागरने कहाकि कल हम श्रीवर्धमान धर्मशाला को नया रूप देने जा रहे हैं इसका शिलान्यास माता जी के सान्निध्य में हम कर रहे हैं आप सब भावना भाये की यह सीघ वनकर तैयार हो इस दौरान मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा ने कहा कि अशोकनगर के हृदय स्थल भगवान महावीर मार्ग स्टेशन रोड की धर्मशाला को आधुनिक सुख -सुविधाओं के साथ समाज के बीच पुर्ननिर्माण के संकल्प को हमारे अध्यक्ष राकेश कासंल महामंत्री राकेश अमरोद के नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं जिसमें आप सभी की मुख्य भूमिका है आइये हम सब मिलकर माता जी को सान्निध्य में इसे आगे बढ़ा रहे हैं इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष राकेश कासंल उपाध्यक्ष अजित वरोदिया महामंत्री राकेश अमरोद कोषाध्यक्ष सुनील अखाई मंत्री शैलेन्द्र श्रागर मंत्री विजय धुर्रा मंत्री संजीव भारिल्य संयोजक उमेश सिघई मनीष सिंघ ई ने समाज की ओर से श्री फल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया

समाज और संस्कृति के उत्थान के लिए हर कार्य होना चाहिए–माताजी
इस दौरान आर्यिका रत्न श्री सृष्टि भूषण मति माता जी ने कहा कि हमें समाज और संस्कृति के उत्थान के लिए हर कार्य होना चाहिए आपको मौका मिला है कुछ करने का तो मौका छोड़ना नहीं है धर्मशाला पाठशाला गौशालाओं से हमारे देश की संस्कृति सुरक्षित होती चली जाती है ये मत समझना कि धर्मशाला तो समाज के काम आयोगी धर्मशाला में भी धर्म पलता है आप होटलों में धर्म नहीं पाल सकते और फिर जिस काम के लिए परम पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज का निर्देशन मार्ग दर्शन मिल रहा हो वहां कहने की कोई गुंजाइश ही नहीं रहती अभी हम जहां जहां से भी भ्रमण करके आयें और वहां पहले मुनि पुंगव के चरण पड़ गये उन स्थानों पर देखा कि आपके क्या आधुनिक भवन होंगे जो उनके आशीर्वाद से देवालय और धर्मशालाओं का निर्माण हुआ है आप भी बैसा ही बनायेंगे ऐसा हमें विश्वास है ।

इन्हें मिला शिलान्यास करने का सौभाग्य
भगवान महावीर वर्धमान महावीर मांगलिक भवन का शिलान्यास समारोह महावीर मार्ग पर आर्यिका रत्न श्री सृष्टिभूषण मति माता ससंघ एवं प्रतिष्ठा चार्य बाल ब्रह्मचारी मुकेश भ इया व पंडित राजकुमार शास्त्री के मंत्रोच्चार के वीच मुख्य शिला पवन जैन पत्रकार परिवार इंसान शिला जैन समाज अध्यक्ष राकेश कासंल पूर्व शिला जैन समाज उपाध्यक्ष अजित वरोदिया उत्तर शिला महामंत्री राकेश अमरोद मध्यशिला कोषाध्यक्ष सुनील अखाई परिवार द्वारा परम पूज्य माता जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए भक्तों की जय जय करो के बीच स्थापित की गई बही चारों दिशाओं में मंगल कलशों की स्थापना मंत्री संजीव भारिल्य संयोजक मनीष सिंघई आडीटर संजय के टी थूवोनजी के पूर्व कोषाध्यक्ष पदम कुमार सौरभ वाझल के साथ ही दारा किया गया इसके पहले समारोह में मंगलाचरण शैलेन्द्र श्रागर द्वारा किया गया वहीं दीप स्थापना मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया के साथ समाज अध्यक्ष राकेश कासंल थूवोनजी अध्यक्ष अशोक जैन टींगू महामंत्री राकेश अमरोद कोषाध्यक्ष सुनील अखाई मुख्य शिलान्यास कर्ता पवन पतकार द्वारा किया गया इस अवसर पर पंचायत कमेटी के मंत्री विजय धुर्रा मिडिल प्रमुख अरविंद कचनार आडीटर संजय के टी मन्दिर संयोजक उमेश सिघई मनीष सिंघ ई विपिन सिंघई मनोज भैसरवास रोहित सिंघई हेमंत टडैया चन्द्रेश बांसल राजू पिपरई नरेश एडवोकेट निर्मल मिर्ची विमल जैन सहित अन्य प्रमुख जन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here