Home रायपुर जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड एवं प्रकृति की ओर सोसाइटी द्वारा पुष्प,फल,सब्जी...

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड एवं प्रकृति की ओर सोसाइटी द्वारा पुष्प,फल,सब्जी की प्रदर्शिनी का भव्य शुभारंभ

12
0

रायपुर (विश्व परिवार)। राजधानी के गांधी उद्यान में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, उद्यानिकी विभाग एवं प्रकृति की ओर सोसाइटी द्वारा रायपुर स्थित गांधी उद्यान में फल,सब्जी,एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन 10 जनवरी से 12 जनवरी तक किया जा रहा हैं,जहां प्रदेश स्तरीय फल, फूल,सब्जी प्रदर्शनी के साथ साथ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
राजधानी के अलग अलग जगह से आए प्रतिभागियों ने अपने अपने तरीके फूलों के गुलदस्ते,सब्जियों की रंगोली,रंग बिरंगे फूल से उद्यान की शोभा बढाई,जहां हर कोई अपनी सेल्फी लेते नजर आए।
पिछले बार 8000 से अधिक फूलों की वेराइटी ने अपना ध्यान अपनी ओर खींचा था तो वही इस साल 10 हजार से अधिक फूलों की प्रजाति लोगो के आकर्षक का केंद्र बनी हुई हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत कृषि मंत्री रामविचार नेताम द्वारा की गई। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए संस्था को बधाई दी साथ ही संस्था को स्कूल के बच्चों को कुछ समय यहां लाकर उन्हें भी प्रकृति से जोड़ने को कहा।
पिछले 15 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन जिंदल स्टील एवं प्रकृति की ओर सोसाइटी द्वारा लगातार किया जा रहा है
जहां हाई ब्रीड की सब्जियों,फल,एवं विभिन्न फूलों की वेराइटी बोनसाई पेड़ को एक ही जगह पर देखा जा सकता है इस बार उद्यान में 55 इंच की लौकी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा जिसे जिंदल में कार्यरत राजेश अग्रवाल जी ने अपने घर पर ही उगाया है जिसका वजन 6 किलो हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सुनील सोनी,कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति चंदेल एवं पुरंदर मिश्रा विधायक दक्षिण रायपुर शामिल हुए जिन्होंने सभी स्टालों में घूमकर फलों और सब्जियों की जानकारियां ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here