- राजधानी में पहली बार होगा प्राचीन जैन ग्रंथ पद्मपुराण पर आधारित जैन रामायण कथा का दुर्गापुरा जैन मंदिर में संगीतमय आयोजन
जयपुर (विश्व परिवार)। प्रसिद्ध दिगम्बर जैन गणाचार्य कुन्थी सागर महाराज एवं णमोकार तीर्थ नासिक के प्रणेता आचार्य देव नन्दी महाराज के शिष्य विशिष्ट राम कथाकार, मुनि प्रवर
जयकीर्ति मुनिराज के सानिध्य में गुलाबी नगरी जयपुर की पुण्य धरा पर पहली बार दुर्गापुरा के श्री दिगम्बर जैन मंदिर चन्द्र प्रभजी में रविवार, 18 मई से मंगलवार, 27 मई, 2025 तक प्राचीन जैन ग्रन्थ ‘पद्मपुराण’ पर आधारित जैन रामायण कथा का भव्य संगीतमय आयोजन किया जाएगा।
राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर
जैन कनेक्ट, दुर्गापुरा जैन मंदिर ट्रस्ट एवं महिला मंडल दुर्गापुरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस विशाल आयोजन के लिए मुनि संघ का शुक्रवार, 16 मई को विशाल जुलूस के साथ दुर्गापुरा के श्री दिगम्बर जैन मंदिर चन्द्र प्रभजी में प्रातः 9.00 बजे भव्य मंगल प्रवेश होगा।
जैन कनेक्ट के अध्यक्ष अंकुर जैन एवं महामंत्री अतीव जैन ने बताया कि शुक्रवार को जय जवान कालोनी के दिगम्बर जैन मंदिर से प्रातः 8 बजे मुनि श्री विशाल जुलूस के साथ दुर्गापुरा के लिए रवाना होगे। जुलूस में बैण्ड बाजे, लवाजमा, महिला मण्डलों की सदस्याओं सहित सैकड़ों समाज बन्धु नाचते गाते शामिल होगे।
मुनि श्री ने किये शांतिनगर कालोनी जैन मंदिर के दर्शन – – –
इससे पूर्व मुनि श्री ने गुरुवार को जय जवान कालोनी दिगम्बर जैन मंदिर से प्रातः 5.30 बजे रवाना होकर शांतिनगर स्थित श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर के दर्शनार्थ रवाना हुए। चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में प्रबंधकारिणी समिति के नेतृत्व में मुनि संघ की भव्य अगवानी की गई।
मुनि श्री के सानिध्य में जयकारों के बीच श्री जी के अभिषेक, शांतिधारा की गई। इस मौके पर मुनि श्री ने अपने मंगल प्रवचन में पद्मपुराण एवं जैन रामायण की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर से पूर्व जैन रामायण कथा का आयोजन मुम्बई, नागपुर, पटना सहित अन्य कई शहरों में किया जा चुका है।
तत्पश्चात मुनि श्री वापस जय जवान कालोनी दिगम्बर जैन मंदिर लौटें जहां मुनि संघ की आहार चर्या हुई । आयोजन की सफलता हेतु राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के संस्थापक अध्यक्ष ज्ञान चन्द झांझरी, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष बैद, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, जयपुर जिला अध्यक्ष संजय पाण्डया, जिला महामंत्री सुभाष बज, सांगानेर सम्भाग अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया, जैन कनेक्ट के अंकुर जैन, अतीव जैन, अनुज जैन, जय जवान कालोनी मंदिर के अध्यक्ष अशोक जैन नेता, दुर्गापुरा जैन मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश चन्द चांदवाड, मंत्री राजेन्द्र काला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य श्रेष्ठी जनों ने श्रीफल भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
जय जवान कालोनी में मुनि श्री ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए अपने उदबोधन में कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जैन धर्म सहित अन्य धर्मों में पूजनीय हैं। आठवें बलभद्र श्री राम चन्द्र मांगीतुंगी तीर्थ से मोक्ष गये हैं।
प्रदीप जैन एवं विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक मुनि श्री के सानिध्य में रविवार 18 मई से 27 मई तक प्रातः 8.15 बजे से 10.15 बजे तक श्री दिगम्बर जैन मंदिर चन्द्र प्रभजी दुर्गापुरा, जयपुर में जैन धर्म का प्राचीन ग्रंथ पद्मपुराण पर आधारित जैन रामायण कथा का संगीतमय आयोजन होगा।
समाज बन्धुओं की मीटिंग का हुआ आयोजन – – – –
इस आयोजन की तैयारियों के लिए जयपुर स्थित दिगम्बर जैन मंदिरों, महिला मंडलों, युवा मण्डलो, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप, जैन सोश्यल ग्रुप्स एवं संगिनी फारम के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक जय जवान कालोनी के दिगम्बर जैन मंदिर में हुई। बैठक में जैन रामायण कथा के संगीतमय आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की गई । उपस्थित सभी साधर्मी बन्धुओं ने पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया। मीटिंग में मंगल प्रवेश जुलूस एवं कथा के आयोजन के लिए अलग अलग कमेटियां बनाई जाकर जिम्मेदारी बाटी गई।
मुनि जयकीर्ति ने शाश्वत सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी की लगातार की 371 वन्दना
मुनि जयकीर्ति महाराज ने बहुत तपस्या की है।उनकी त्याग, तपस्या एवं साधना के क्षेत्र में अलग पहचान है।
श्री तीर्थराज सम्मेद शिखरजी के पर्वत पर गुरुदेव ने लगातार 1 साल 16 दिन तक अर्थात 381 दिन तक प्रवास कर पर्वत की 371 वन्दना की है। इन 381 दिन लगातार गुरुदेव पर्वत पर रहे।