Home रायपुर पंजाब नेशनल बैंक के पीएनबी लोन एक्सपो 2025 का रायपुर में भी भव्य आगाज

पंजाब नेशनल बैंक के पीएनबी लोन एक्सपो 2025 का रायपुर में भी भव्य आगाज

51
0

रायपुर (विश्व परिवार)। पंजाब नेशनल बैंक ने देश भर में 200 से ज़्यादा शहरों में आयोजित किया दो दिवसीय पीएनबी लोन एक्सपो 2025, इसी क्रम में पीएनबी रायपुर अंचल के अंतर्गत आने वाले मंडल कार्यालयों जैसे रायपुर, बिलासपुर, रांची, बोकारो में भी पीएनबी लोन एक्सपो का भव्य आयोजन किया गया एवं कुल 264 करोड़ रु. की होम लोन लीड जनरेट की गई । कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय रमेश बैस, पूर्व राज्यपाल (महाराष्ट्र, असम, झारखंड) द्वारा किया गया। इस अवसर पर पीएनबी प्रधान कार्यालय से मुख्य महाप्रबंधक माननीय श्री संजय वार्ष्णेय एवं अंचल प्रबंधक, रायपुर श्री आशीष चतुर्वेदी दिनांक 08 फरवरी को उपस्थित थे। उन्होंने होटल उत्सव इन, मेक इन इंडिया चौक, तेलीबांधा, रायपुर एवं पीएनबी सिविक सेन्टर शाखा मंगल भवन सेक्टर 6 में ग्राहकों को स्वीकृति पत्र वितरित किये। श्री वार्ष्णेय जी ने कहा कि पीएनबी लोन एक्सपो घर खरीदने वालों और रियल एस्टेट निवेशकों को विशेष वित्तपोषण समाधान तलाशने में सहायता करने के लिए डिजाइन किया गया है।
जहां अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स, वित्तीय विशेषज्ञों और महत्वाकांक्षी गृहस्वामियों को एक छत के नीचे लाया गया है। जो गृह स्वामित्व को अधिक सुलभ, किफायती और सुविधाजनक बनाने के लिए कई विशेष लाभ प्रदान कर रहा है।
एक्सपो में उपस्थित लोगों को प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर अनुकूलित गृह ऋण समाधानों का लाभ उठाने का अवसर मिला, साथ ही तत्काल पात्रता जांच और अनुमोदन के लिए पीएनबी ऋण अधिकारियों के साथ मौके पर परामर्श भी मिला। इसके अलावा, घर खरीदने वालों को उनके सपनों के घरों के बारे में सूचित निर्णय लेने में मदद करने के लिए विशेषज्ञ वित्तीय मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया गया। पात्र ग्राहकों को सैद्धांतिक स्वीकृति पत्र भी प्राप्त हुए, स्वीकृत आवास परियोजनाओं से गृह ऋण लीड के लिए अंतिम स्वीकृति पत्र 72 घंटों के भीतर जारी किए जाएंगे।
इस अवसर पर बोलते हुए, श्री आशीष चतुर्वेदी जी ने कहा कि “पीएनबी में, हम घर खरीदने वालों को उनके लिए बनाए गए वित्तीय समाधानों के साथ सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो उनके लिए घर खरीदने की यात्रा को सरल बनाते हैं। पीएनबी होम लोन एक्सपो 2025 एक व्यापक मंच के रूप में कार्य करता है, जो सर्वोत्तम होम लोन सौदों, विशेषज्ञ वित्तीय मार्गदर्शन और विशेष लाभों तक सहज पहुंच प्रदान करता है।” उन्होंने कहा कि “एक्सपो का उद्देश्य बैंक के गृह ऋण उत्पादों और पीएनबी सूर्याघर योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाना, गुणवत्तापूर्ण खुदरा ऋण वृद्धि को बढ़ावा देना और दीर्घकालिक ग्राहक संबंधों को बढ़ावा देकर ब्रांड निष्ठा को मजबूत करना है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here