Home धर्म आचार्य विशद सागर महाराज के ससंघ नगर आगमन पर भव्य अगुवानी

आचार्य विशद सागर महाराज के ससंघ नगर आगमन पर भव्य अगुवानी

19
0

ललितपुर(विश्व परिवार)। नगर तालबेहट में समाधि सम्राट गणाचार्य विरागसागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य आचार्य विशद सागर महाराज के ससंघ आगमन पर सकल दिगंबर जैन समाज ने बैंड बाजों के साथ टेकरी हाइवे पहुंचकर भव्य अगुवानी की। सिद्ध क्षेत्र पावागिरि से विहार कर शाम की बेला में नगर प्रवेश हुआ तो श्रद्धालुओं ने द्वार को रंगोली से सजाकर पाद पृच्छालन कर मंगल आरती उतारी। आचार्य संघ ने पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कड़ेसरा एवं कसबे के वासूपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर के दर्शन कर पारसनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर के लिये पद विहार किया तो भक्तों की भीड़ जुट गयी एवं जयकारों के साथ मंगल प्रवेश कराया। इस मौके पर पावागिरि क्षेत्र प्रबंध समिति के अध्यक्ष ज्ञानचंद्र जैन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद्र जैन, उपाध्यक्ष विशाल जैन पवा, संयुक्त मंत्री विकास भंडारी, उपमंत्री आकाश चौधरी, ऑडिटर पंकज भंडारी, अमित जैन कड़ेसरा, मंदिर समिति के अध्यक्ष अरुण मोदी, महेंद्र जैन, प्रवीन जैन कड़ेसरा, राकेश मोदी, अजय जैन अज्जू, सुधीर चौधरी, यशपाल जैन, कमलेश सिर्सी, श्रेयांश जैन, सुशील मोदी, प्रदीप एड, कपिल मोदी, हितेंद्र पवैया, विकास पवा, जितेंद्र जैन, आदेश मोदी, सौरभ जैन, राजीव कुमार, प्रिंस जैन, सिद्धार्थ, वैभव आदि प्रमुख रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here