रायपुर (विश्व परिवार)। 25 फरवरी को सेक्रेसा मैदान, डब्ल्यू आर एस कॉलोनी में 22वें अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का रंगारंग शुभारंभ माननीय मंडल रेल प्रबंधक महोदय दयानंद के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। ढोल नगाड़ों के साथ मुख्य अतिथि एवं अन्य अथितियों का स्वागत मैदान में किया गया। उदघाटन समारोह में मुख्य कार्यशाला प्रबंधक एम के भंडारी जी, अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल के अलावा मंडल के अधिकारी भी उपस्थित थे। वरिष्ठ खेल अधिकारी व वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राहुल गर्ग के द्वारा सभी को पौधे देकर सम्मानित किया गया। इस वर्ष प्रथम बार प्रतियोगिता के लिए शुभंकर “गौरैय्या चिड़िया को रखा गया साथ ही गौरैय्या चिड़िया को बचाईए” के प्रचार वाक्य के साथ शुभंकर का अनावरण मंडल रेल प्रबंधक महोदय के द्वारा जैव विविधता संरक्षण के संदेश के साथ किया गया। इसके पश्चात भाग लेने वाली सभी टीमों के कप्तानों द्वारा मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया गया। छोटे छोटे बच्चों द्वारा टीमों का ध्वजवाहक बनकर अगुवाई करना एक नयनाभिराम दृश्य को प्रदर्शित कर रहा था। खिलाड़ियों में ऊर्जा, जोश एवं स्फूर्ति को भरने के लिए एक जोशीली प्रेरणास्पद गीत “अभी आगाज है तेरा” का प्रदर्शन किया गया।
वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल गर्ग ने 22 वां डी आर एम कप 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 पर प्रकाश डालते हुए इस वर्ष होने वाले टूर्नामेंट की रूपरेखा और अन्य नियमों से सभी का परिचय कराया। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी से 13 मार्च तक चलने वाले इस खेल महासंग्राम में कुल 20 टीमें भाग लेंगी। लीग व नॉक ऑउट पदत्ति से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में नॉक ऑउट दौर के मैचेस दूधिया रोशनी में खेलें जायेंगे ।
इसके पश्चात माननीय मंडल रेल प्रबंधक दयानंद ने अपने संबोधन भाषण में न सिर्फ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया बल्कि खेल भावना का परिचय देते हुए हार जीत का अलग रख कर सिर्फ इन पलों के मनोरंजन करने की भी सलाह दी। साथ ही परिणाम की चिंता न करते हुए उन्होंने कहा कि सभी ये सोच कर खेलें कि हम ही जीत रहें हैं। इसके बाद श्री दयानंद की कर कमलों से मैदान के बीच रखें इस वर्ष प्रदान किए जाने वाले ट्राफियों का अनावरण किया गया साथ ही गुब्बारे छोड़ कर प्रतियोगिता का आगाज किया गया। इस दौरान मैदान पर आतिशबाजी का जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने 22 वां डी आर एम कप 2025 कप के विधिवत उदघाटन की घोषणा की। अंत में खेल सचिव श्री दीपक प्रधान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। मुख्य अतिथि एवं अन्य अथितियों ने पूरे कार्यक्रम के शानदार आयोजन के लिए खेल सचिव एवं पूरे सेक्रेसा परिवार की प्रशंसा की।