रायपुर (विश्व परिवार)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े आज दिल्ली में छत्तीसगढ़, पंजाब और अन्य राज्यों के ग्राउंड रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे। इस संबंध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक दोपहर 3 बजे होगी। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के साथ मल्लिकार्जुन खडग़े और राहुल गांधी भी शामिल होंगे।
बैठक में जिला अध्यक्षों से बूथ और जिला स्तर की रिपोर्ट एआईसीसी(ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) को सौंपने का निर्देश दिया जाएगा। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन में संतुलन बनाए रखना और ग्राउंड लेवल पर कांग्रेस की पकड़ को और मजबूत करना है। साथ ही, आगामी चुनाव परिणामों को लेकर रणनीति और संगठन को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण चर्चाएं की जाएंगी।