Home सूरजपुर समूह अध्यक्ष फर्जी दस्तख़त के सहारे चला रही है सपकरा पंचायत कि...

समूह अध्यक्ष फर्जी दस्तख़त के सहारे चला रही है सपकरा पंचायत कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान

34
0

समूह के सदस्य शिकयत करने पहुंचे एसडीएम कार्यालय

सूरजपुर(विश्व परिवार)सूरजपुर जिला के सूरजपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सपकरा के शासकीय उचित मूल्य दुकान सपकरा के दुकान क्रमांक 392009018 है जो दस सदस्यों से बनी है। लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह ही वर्षों से संचालन कर रही है उसी समुह के सदस्यो ने अपने ही अध्यक्ष के ऊपर राशन वितरण में गड़बड़ी, फर्जी दस्तखत कर बैंक से लेनदेन, राशन वितरण करते समय लोगों से दुर्व्यवहार, का आरोप लग रही है जो लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष के द्वारा अपने ही सदस्यों को समूह से निकालने संबंधित मामलों को लेकर समूह के बाकी सदस्य ज्ञापन सौंपने पहुंचे एसडीएम कार्यालय पहुंचे
आरोप है कि अध्यक्ष के द्वारा दो वर्षों से राशन वितरण कर रही हैं अध्यक्ष हम लोगों कि फर्जी दस्तख़त कर लगातार कइ महीनों से बैंक से लेनदेन करती रही है साथ ही 1 वर्ष से न ही बैठक में बुलाती है न राशन वितरण कि फायदा मुनाफा की जानकारी देती है और न ही खाता – बही कि जानकारी देती है कुछ दिनों पूर्व राशन वितरण में कमी आने पर सभी सदस्यों की राशन को भी लोगों में वितरण कर दी है और हम लोगों के साथ दुर्व्यवहार भी की धमकी देते हुए समूह से निकल भी दी है जिससे हम लोग अध्यक्ष के प्रति अविश्वास प्रस्ताव जताते है। इन लोगों ने सभी संबंधित शिकायतों के साथ एसडीएम जगन्नाथ वर्मा से न्याय की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here