रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने कहा कि ट्रिपल इंजन वाली विष्णु देव साय की सरकार, प्रदेश के श्रमिक भाइयों, बहनों के साथ छलावा कर रही है। विधानसभा के बजट में श्रमिकों को स्थान ना देना उनके थाली से भोजन छिनने जैसा हैं।
पूर्व में भूपेश बघेल जी की सरकार में श्रमिक भाइयों बहनों को पंच वर्षीय में अनेकों सौगात मिली थी जो समस्त योजनाएं आज वर्तमान में लागू है।
भाजपा विष्णु देव की ट्रिपल इंजन सरकार ने अपने केंद्रीय नेतृत्व का होडिंग फोटो पोस्टर लगाकर पूर्व कांग्रेस सरकार की योजनाओं को अपना बताकर वाह वाही लुट रही है, जिसे प्रदेश के हमारे श्रमिक भाई बहन भाजपा की चालाकी को भली भांति समझ रहे है।
बीते डेढ़ वर्षों में विष्णु देव भाजपा की सरकार श्रमिकों के कल्याणार्थ कोई नई योजनाये नहीं ला सकी हैं जो बहुत ही चिंताजनक है।
भाजपा की ट्रिपल इंजन वाली विष्णु देव सरकार अपने बजट में श्रमिक भाइयों बहनों को स्थान ना देकर उनके खुशियों पर पानी फेरने का कार्य किया है जिसकी जितनी निंदा किया जाए वो कम हैं।
मेरा सरकार से निवेदन है कि श्रमिक साथियों के लिए नई योजनाएं लाकर उन्हें लाभान्वित करें।
श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के हमारे श्रमिक भाई बहन कृपया निराश ना हो क्योंकि कांग्रेस पार्टी हर कदम में उनके साथ हैं और उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने जमीनी स्तर पर सदैव तैयार रहेगी।