Home छत्तीसगढ़ सायबर अटैक से निपटने के लिए जारी किए जाएंगे दिशा-निर्देश:गृहमंत्री

सायबर अटैक से निपटने के लिए जारी किए जाएंगे दिशा-निर्देश:गृहमंत्री

38
0

रायपुर (विश्व परिवार)। भारत और पकिस्तान में जारी तनाव के बीच छत्तीसगढ़ सरकार सक्रि य है। शनिवार को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, केंद्र के सभी निर्देशों का पालन कर रहे हैं। राष्ट्रीय विषय है सबको पालन भी करना चाहिए।
पाकिस्तान की ओर से भारत में किए गए हमलों को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, पाकिस्तान ड्रोन से हमला कर रहा है। यह भारतीय सेना की खूबी है कि भारतीय सेना ने हवा में ही मिसाइल और ड्रोन नष्ट किए हंै। उन्होंने कहा, पाकिस्तान समझ लें, अन्यथा अंतिम निर्णय होगा।
बौखलाए पाकिस्तान की ओर से सायबर अटैक की आशंका जताई जा रही है। इससे निपटने के लिए आज राज्य गृह विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी होने की संभावना है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, अगर पाकिस्तान की ओर से सरकारी संस्थानों पर सायबर अटैक होता है, तो हमारी संस्थाएं इसके लिए तैयार है। आज इस विषय पर कुछ दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here