चंडीगढ़ (विश्व परिवार)। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 23वें मैच में आज गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. टाइटन्स इस सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आए हैं और उन्होंने 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं. वहीं, राजस्थान ने 4 में से 2 जीते हैं और इतने ही गंवाए हैं. प्वाइंट्स टेबल में गुजरात दूसरे जबकि राजस्थान 7वें नंबर पर काबिज हैं।
शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स आज अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी. टाइटन्स ने अब तक शानदार खेल दिखाया है. 18वें सीजन का अपना शुरुआती मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ गंवाने के बाद, टीम ने जीत की हैट्रिक बनाई है. जिसमें उसने मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी मजबूत टीमों को हराया है. टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी यूनिट दोनों ही बैलेंस और अच्छे टच में नजर आ रही हैं।
वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अभी तक मिला-जुला खेल दिखाया है. राजस्थान ने अपने शुरुआती दो मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गंवाए. हालांकि, इसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और अगले दो मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स को मात दी. शुरुआती 3 मैचों में टीम की कमान रियान पराग ने संभाली थी. लेकिन, चौथे मैच से टीम की कमान नियमित कप्तान संजू सैमसन के हाथों में आ गई है।
गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो, इसमें पूरी तरह से गुजरात का दबदबा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 6 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात ने 5 मैचों में शानदार जीत दर्ज की है. वहीं, राजस्थान की टीम सिर्फ 1 बार अपने पड़ोसियों गुजरात की टीम को हराने में सफल हुई है. हालांकि, आज के मैच में दोनों टीमों के बीच एक कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस मैदान पर ज्यादातर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं, जहां पर बल्लेबाज सेट होने के बाद आसानी से बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. इस मैदान पर दो तरह की पिच मौजूद हैं, जिसमें लाल मिट्टी और काली मिट्टी वाली पिच शामिल हैं. लाल मिट्टी वाली पिच स्पिनर गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है. वहीं, काली मट्टी वाली पिच तेज गेंदबाजों को अधिक मदद करती है क्योंकि यह उन्हें उछाल प्रदान करती है. अधिकतर बार कप्तान टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-11
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंपैक्ट प्लेयर: संदीप शर्मा/इशांत शर्मा
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, तुषार देशपांडे.
इंपैक्ट प्लेयर: आकाश मधवाल