Home Blog गुरु आस्था परिवार समिति कोटा का हुआ गठन

गुरु आस्था परिवार समिति कोटा का हुआ गठन

46
0

रायपुर { विश्व परिवार } गुरु आस्था परिवार, कोटा की आज प्रथम नवीन समिति का गठन आचार्य श्री के सानिध्य में श्री दिगम्बर जैन लाल मंदिर महावीर नगर प्रथम में हर्षौल्लास के वातावरण में किया गया। विगत 35 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र उल्लेखनीय योगदान देने वाले राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन “पार्श्वमणि” ने जानकारी देते हुवे बताया कि गुरु आस्था परिवार समिति के चेयरमैन यतीश जी जैन (खेड़ा वाला) अध्यक्ष- लोकेश जी जैन (सीसवाली वाले)महामंत्री- नवीन जी दौराया

(रानपुर वाले) कोषाध्यक्ष अजय जी जैन खटकीड़ा को सर्वसम्मति से समाज बंधुओं की गरिमामय उपस्थिति में गुरुदेव ने निर्वाचित किया। उसके बाद सकल दिंगबर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन नान्ता, जे.के.जैन ने सभी का भाव भीना अभिनंदन किया । इस अवसर पर नरेश वैद मनोज जयसवाल दीपक जैन पारस जैन पत्रिका शैलेन्द्र जैन अनिल ठोरा योगेश जैन सिंघम अजय जैन राजेश बंटी अर्पित जैन राजेंद्र गोधा पारस बज राजेंद्र जैन इत्यादि लोग उपस्थित थे। बाद में सभी का वात्सल्य भोज का आयोजन भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here