गरियाबन्द(विश्व परिवार)। आज सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।सभी समाजों द्वारा गुरुनानक देव जी का यह संदेश,‘एक पिता एकस के हम बारक़ और अव्वल अल्लेह नूर उपाया कुदरत के सब बन्दे,एक नूर ते सब जग उपजया कौन भले को मंदे’अक्सर सुनने को मिल जाते हैं।ऐसे गुरु के प्रकाश पर्व को बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है आज सुबह 5:30 बजे नगर में प्रभात फेरी निकाली गई वही इस अवसर पर गुरुद्वारे में शबद-कीर्तन बजते हैं और गुणवाणी का पाठ किया जाता है।कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि पर हर साल पूरी दुनिया में गुरु पर्व धूमधाम से मनाया जाता है.गुरु नानक देव ने एकता,भाईचारा और जातिवाद को मिटाने के कई उपदेश दिये हैं,सुबह से ही गुरुद्वारे में भक्तों का आना शुरू हो गया।पूरे दिन गुरुद्वारे में लंगर चला जिसमें पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
विधायक गुरु खुशवंत साहेब और राजिम विधायक रोहित साहू भी आज गुरुद्वारा पहुचे ,गुरुग्रंथ साहिब पर मत्था टेक कर प्रदेश की ख़ुशहाली के लिए कामना की, और गुरु गोविंद सिंह के त्याग और समर्पण को याद किया और उन्हें अखंड भारत का प्रणेता बताया।जो बोले सो निहाल,सतश्री अकाल के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायेमान रहा। लवहीं सभी ने मिलकर लंगर में प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम में राम मखीजा सुरजीत सिंह कुकरेजा वीरभान दास रोहरा तेजपाल सिंह कुकरेजा रमन कुकरेजा अमन कुकरेजा रॉकी रोहरा सुनील रोहरा विकास रोहरा अजय रोहरा रवि रोहरा शिवम कन्हैया माधव हरजीत सिंह हुंदल गुल्लू रोहरा जय दासवानी अर्जुन रोहारा परमजीत कुकरेजा इंद्रपुरी का कुकरेजा नरेंद्र कौर सरबजीत गुरनूर कौर जसलीन कौर जशवीन कौर,आशा आरती रोहरा सपना रोहरा नीति आलिया सृष्टि उज्जवलरोहरा महक दासवानी रेनू राठौड़ रानी हुंदल वंदना सांची गीता जानकी शोभारोहरा पुनम, रोहरा जगजीत चतर सिंह गिरिशा गब्बू अमृत गुरविंदर करमजीत सिंह मेहर सहित तमाम श्रद्धालुओं ने सुबह से ही गुरुद्वारे परिसर में पूजा अर्चना कर लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।