Home Blog नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति रायपुर की अर्धवार्षिक बैठक संपन्न ….

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति रायपुर की अर्धवार्षिक बैठक संपन्न ….

39
0

रायपुर { विश्व परिवार }  : दिनांक 21.05.2025 को मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर  दयानंद की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर की वर्ष 2025 की प्रथम अर्धवार्षिक बैठक रेल अधिकारी क्लब, उल्लास में आयोजित की गई । सर्वप्रथम मुख्‍य अतिथि श्री दयानंद, अध्‍यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर एवं मंडल रेल प्रबंधक तथा विशिष्‍ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्‍वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । इसके पश्चात अध्‍यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर एवं मंडल रेल प्रबंधक एवं श्री नरेंद्र सिंह मेहरा, उपनिदेशक (कार्यान्वयन), क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया ।

बैठक के दौरान नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर के सदस्य कार्यालयों की दिनांक 01.07.2024 से 31.12.2024 तक की अवधि की राजभाषा प्रगति की समीक्षा समिति के सचिव श्री निकेश कुमार पाण्डेय द्वारा की गई । साथ ही विभिन्न मदों पर चर्चा भी की गई । इस बैठक में श्री नरेंद्र सिंह मेहरा, उपनिदेशक (कार्यान्वयन), क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे । उन्होंने अपने संबोधन में दिनांक 17.02.2025 को जयपुर में आयोजित संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन में नराकास, रायपुर को ‘ नराकास राजभाषा सम्मान ’ प्राप्त होने पर सभी सदस्य कार्यालयों को बधाई दी तथा वार्षिक कार्यक्रम में दिए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु आवश्यक प्रयास करने का अनुरोध किया ।

अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री दयानंद ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि “आप सभी राजभाषा हिन्दी के प्रति अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन अच्छी तरह से कर रहे हैं । हम सभी देश की जनता, देश की प्रगति और पूरी दुनिया में देश की अमिट पहचान बनाने के लिए कार्य करते हैं । अतः हम अपने दैनिक काम-काज में हिन्दी का जितना अधिक प्रयोग करेंगे, हम उतना ही बेहतर तरीके से अपने कार्यों को आमजन तक पहुंचा पाएंगे ।’’ बैठक में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर के कुल 82 सदस्य कार्यालयों एवं उपक्रमों के कार्यालय प्रमुख एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए । बैठक का संचालन श्री निकेश कुमार पाण्डेय, सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर एवं राजभाषा अधिकारी, द.पू.म. रेलवे, रायपुर ने किया ।
बैठक के पश्‍चात उपस्थित गणमान्य अतिथियों के करकमलों से नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर की पत्रिका ‘मुक्तांगन’ के द्वितीय अंक का विमोचन किया गया ।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here