Home नई दिल्ली हरियाणा के सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान, विनेश फोगाट को मिलेगा...

हरियाणा के सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान, विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडल विजेता वाला सम्मान

50
0

नई दिल्ली(विश्व परिवार)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया है कि विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार ओलंपिक में सिल्बर मेडल विजेता का ईनाम, सम्मान और अन्य सुविधाएं देगी। पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किलो वर्ग की रेसलिंग में फाइनल मैच से पहले वजन अधिक पाये जाने के कारण विनेश को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
बता दें कि विनेश फोगाट ने ओलंपिक से डिस्क्वालीफाई किए जाने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि मां कुश्ती मुझसे जीत गई मैं हार गई.. माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। मैं आपकी सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी। बता दें कि विनेश फोगाट ने इस इवेंट में शानदार प्रदर्शन करने के साथ मेडल इवेंट में अपनी जगह को पक्का किया था लेकिन वजन सिर्फ 100 ग्राम अधिक होने की वजह से उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। विनेश ने अपने वजन को तय सीमा तक करने के लिए काफी प्रयास भी किए थे, जिसमें उन्होंने मैच से ठीक एक रात पहले जॉगिंग, साइकलिंग तक की लेकिन फिर भी 100 ग्राम वजन अधिक रह गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here