Home रायपुर एचडीएफसी बैंक की 31वीं शाखा स्टेशन रोड,रायपुर में स्थापित

एचडीएफसी बैंक की 31वीं शाखा स्टेशन रोड,रायपुर में स्थापित

24
0
  • छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष एवं रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष एवं राजेन्द्र जग्गी के करकमलों से बैंक का उद्घाटन

रायपुर(विश्व परिवार)। रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसोसियेशन के सचिव अनिल दुग्गड़ ने बताया कि गुरुवार को स्टेशन रोड, रायपुर में एचडीएफसी बैंक की 31वीं शाखा का उद्घाटन छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष एवं रायपुर मशीनरी मचेन्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी के करकमलों से बैंक का विधिवत् उद्घाटन फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर जग्गी ने हर्ष व्यक्त करते हुए एचडीएफसी बैंक की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए कहा कि स्टेशन रोड में बैंक की शाखा खुलने से आसपास के व्यापारियों एवं आम नागरिकों को बैंक में लेन-देन की सुविधा सुचारू रूप से होगी एवं व्यापारियों को समय-समय पर चिल्हर एवं नई करेंसी नोट आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
एचडीएफसी बैंक के रीजनल हेड इकबाल सिंह ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ में रायपुर की 31वीं ब्रांच है व्यापारियों के लिए यह ब्रांच सुविधाजनक होगी रोज के व्यापारीक ट्रांजैक्शन करने में आसानी होगी । उन्होंने व्यापारियों के लिए समस्त बैंकिंग सर्विसेज एवं सरकार की योजनाओं को हर व्यापारी तक पहुंचाने का वादा किया।
उद्घाटन अवसर पर बैंक के सर्किल हेड विकास गोयल, क्लस्टर हेड सुनील राम पाटकी, ब्रांच हैड पबीत्र पंडी एवं रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव अनिल दुग्गड, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज जैन, हरसुख पटेल, सह सचिव हंसाराम चैधरी, सोयब अंसारी, वरिष्ठ सुशील सराफ, गिरीश संघवी, मंगल शाह, पवन लूनिया, राजेंद्र खटवानी, कुलदीप जैन, मनोज पंजवानी, हेमंत जैन आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here