Home Blog वोटिंग के बीच भी कम नहीं हुआ ऑटो एक्सपो का उत्साह

वोटिंग के बीच भी कम नहीं हुआ ऑटो एक्सपो का उत्साह

29
0

देर शाम दिखी रौनक और अच्छी बुकिंग भी हुई
टीवीएस अपाचे आरआर 310 की हुई लांचिंग
रायपुर (विश्व परिवार)। नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान के पश्चात देर शाम मंगलवार को भी काफी संख्या में व्हीकल्स बायर्स ऑटो एक्सपो पहुंचे। पिछले एक्सपो की तुलना में वाहनों की बिक्री अब तक डबल से ज्यादा हो जाने से उत्साह और बढ़ा हुआ है। बचे दिनो में अधिकाधिक बिक्री का लक्ष्य लेकर डीलर्स जुट गए हैं। आज ऑटो एक्सपो में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गेस्ट के तौर पर पहुंचे। आयोजन की सफलता के लिए उन्होंने राडा मेंबर्स को बधाई दी। बीते कल में भी (10 फरवरी) को 805 वाहनों की बिक्री हुई जिसे मिलाकर अब तक एक्सपो में कुल 21,117 वाहनों की बिक्री हो चुकी है। टीवीएस अपाचे आरआर 310 की लॉचिंग की गई जो कि अपने सेग्मेंट में बेहद पसंदीदा माना जा रहा है।
मतदान करने में दिखाई रूचि..पहले कैम्पेन भी किया था
राडा के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी ने बताया कि जैसे कि मालूम हो राडा ने ऑटो एक्सपो के बीच एक दिन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया था और आम मतदाताओं से नगरीय निकाय चुनाव के लिए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की थी और स्वंय से भी शपथ लिया था अनिवार्य मतदान का। इसका सभी ने आज पालन किया.सभी राडा मेंबर्स ने पहले खुद परिवार सहित मतदान किया फिर एक्सपो पहुंचे। वहां कार्यरत्त सभी स्टाफ को भी मतदान के लिए भेजा और एक्सपो में पहुंच रहे लोगों से भी पूछते रहे कि आपने मतदान किया न ..? इस प्रकार अपनी नैतिक जिम्मेदारी का राडा मेंबर्स ने बखूबी निर्वहन किया।
टीवीएस अपाचे आरआर 310 की हुई लॉचिंग
टीवीएस मोटर्स की ओर से प्रीमियम बाइक सेगमेंट में टीवीएस अपाचे आरआर 310 लांच किया गया । नए वर्जन में ट्रांसपेरेंट क्लच कवर और नए एयरो विंगलेट दिए गए हैं। इसमें कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें हीटेड और कूल्ड सीट, क्रूज कंट्रोल, बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल, विली कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, नए ब्लैक्ड आउट एग्जॉस्ट, पांच इंच मल्टी इंफोरमेशन कम्प्यूटर, नेविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्ट एक्स कनेक्ट, मल्टी वे कनेक्टिविटी, चार राइडिंग मोड्स  दिया गया है। साथ ही बाइक को नए रंग और ग्राफिक्स के साथ बेहतर बनाया गया है। बाइक में मिलने वाले एयरो विंगलेट के जरिए ज्यादा बेहतर स्टेबिलिटी और कंट्रोल को देने की भी कोशिश की गई है। एलईडी हेडलाइट सेटअप, डीआरएल और स्लीक टर्न इंडिकेटर्स के साथ जोड़ा गया है। इसके किनारे पर बेहतर ग्राफिक्स हैं जो इसे अपने सेगमेंट में अधिक आकर्षक बनाते हैं। मॉडल में पारदर्शी वाइजऱ भी मिलता है, जो ओडोमीटर को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है।  बाइक में कंपनी की ओर से 312.2 सीसी के सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। जिससे इसे 38 पीएस की पावर और 29 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ छह स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जिसके साथ स्टैंडर्ड तौर पर स्लिपर और असिस्ट क्लच दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स से पसंद किए जा रहे हैं कर्व कूप
टाटा कंपनी की कर्व कूप कार भी ऑटो एक्सपो में कस्टमर के बीच पसंदीदा बनकर सामने आई है। इसके आईसीई और इलेक्ट्रिक दोनों ही ब्रांड काफी पसंद किए जा रहे हैं। आकर्षक लुक, दमदार इंजन और डिजाइन के साथ माइलेज भी बहुंत शानदार है। इसकी बाडी स्पोट्र्स कार की तरह है। जो मिड साइज एसयूव्ही में इसे अच्छी लुक देती है। इसकी एयरोमाडिक बेहद ही अलग है। इसका इंजन पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है। सारे फीचर्स सेफ्टी है। उस लिहाज से आम कार कस्टमर के लिए यह बजट में भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here