Home सूरजपुर सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या

सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या

49
0

सूरजपुर(विश्व परिवार)। सूरजपुर में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की निर्ममता से हत्या कर दी है. दोनों की हत्या के बाद बदमाशों ने उनके शव को खुले में फेंक दिया था. फिलहाल पुलिस दोनों के शव को बरामद करके पतासाजी में जुटी है।
ये पूरा मामला सूरजपुर के वार्ड क्रमांक 02 का है. जहां आदतन बदमाश कुलदीप साहू पर प्रधान आरक्षक के घर में देर रात घुसकर पत्नी और नाबालिग बेटी की निर्मम हत्या करने का आरोप है. हत्या के बाद आरोपी फरार है जिसकी पुलिस पतासाजी कर रही है।
कोतवाली के सामने रहने वाला कुलदीप साहू ने दुर्गा विसर्जन के दौरान एक आरक्षक पर गर्म तेल फेंक दिया था. जिससे आरक्षक झुलस गया था. घटना के बाद पुलिस टीम बनाकर आरोपी कुलदीप की पतासाजी में जुटी थी. इसी दौरान आरोपी देर रात कोतवाली में तैनात प्रधान आरक्षक तालिब शेख के घर में घुसकर उसकी पत्नी और बेटी की चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या के बाद शव को खुले में दहशत फैलाने के लिए फेंका था।
सूरजपुर कोतवाली थाना में पदस्थ घनश्याम सोनवानी की ड्यूटी दुर्गा विसर्जन में लगाई गई थी. इस दौरान जब आरक्षक अपनी ड्यूटी खत्म करके चाय की दुकान में चाय पी रहा था. तभी किसी बात को लेकर आदतन बदमाश कुलदीप साहू से उसकी नोकझोंक हो गई. जिसके बाद कुलदीप ने बगल के होटल में चूल्हे पर चढ़े खौलते तेल को जवान के ऊपर फेंक दिया. गर्म तेल से जवान बुरी तरह झुलस गया. इसी के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. लेकिन इससे पहले पुलिस आरोपी को पकड़ पाती उसने प्रधान आरक्षक के घर में घुसकर हत्याकांड को अंजाम दे दिया. दुर्गा विसर्जन के दौरान आरक्षक पर गर्म तेल फेंका गया था. आरोपी की पतासाजी की जा रही थी. तभी स्टाफ तालिब शेख अपने घर पहुंचा जहां उसके घर का दरवाजा टूटा हुआ था. साथ ही साथ घर में खून फैला था. घर पर पत्नी और बच्ची गायब थे. अनहोनी होने की सूचना थाने में दी गई. हमारी टीम मौके पर पहुंची और पतासाजी में जुटी. घटना के बाद कुछ गाड़ियों को ट्रैस किया गया. जिसमें ब्लड सैंपल मिले हैं. सुबह शहर से दूर मां और बच्ची का शव मिला. ये पूरी घटना आरोपी कुलदीप साहू ने कारित की है. जिसकी पतासाजी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here