दुर्ग (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम।राज्य शासन के पहल से स्वच्छता के क्षेत्र में सभी निकायों में सहरानीय कार्य निरंतर किये जा रहे है, इस कार्य को सफल बनाने हेतु सभी सफाई मित्रों एवं स्वच्छता दीदियों के स्वास्थ्य पर शासन द्वारा उचित ध्यान भी दिया जा रहा है।कलेक्टर/निगम प्रशासक सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी,कमिश्नर सुमित अग्रवाल के निर्देश पर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी SLRM सेंटर में कार्यरत सभी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल युनिट के माध्यम से किया जा रहा है।दिनांक 18 जनवरी 2025 विशेष शिविर के माध्यम एम.एम.यु क्र 03 को वार्ड 60 कातुलबोड, बटालियन SLRM सेंटर में लगाया गया जहाँ सभी स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,युनिट के मेडिकल ऑफिसर डॉ. रजित ध्रुव ने सभी दीदियों के स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए विभिन जाँच जैसे बी.पी. शुगर, थाइरॉइड, विटामिन B12, विटामिन D3, कैल्शियम, HbA1C, LFT, RFT एवं अन्य जांच करवाए।
SLRM सेंटर में कार्यरत सेंटर सुपरवाइजर किरण साहू ने बताया कि मोबाइल मेडिकल युनिट के हमारे सेंटर पर आने से सफाई कर्मचारीयों एवं दीदियों को अपने प्राथमिक उपचार हेतु बहुत मदद मिली है, कर्मचारियों को अस्पताल जाने हेतु छुट्टी नही लेनी पड़ती और कार्य स्थल पर ही बेहतर इलाज प्राप्त हो रहा है।
तथा विभिन प्रकार के खून जांच की सुविधा हमारी सभी दीदियों को निःशुल्क प्रदान की जा रही है।शिविर पर उपस्थित
मेडिकल ऑफिसर – डॉ. रजित ध्रुव,एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर – मनीष यादव,नर्स – राधिका यादव,लैब टेक्नीशियन – नुतन चंद्राकर,फार्मासिस्ट – जितेश पाल,वाहन चालक – संतोष मेश्राम। वाहन में सभी को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत नगरीय क्षेत्र के वार्ड में आ रही स्वास्थ्य परीक्षण वाहन पहुंच उनमें पदस्थ स्टाफ द्वारा सभी स्वच्छता दीदियों और सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। वाहन में 30 से अधिक प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा होने के साथ साथ डॉक्टर व निशुल्क दवा की भी सुविधा है।