रायपुर (विश्व परिवार)। मोबाइल यूनिट में हुआ SHG दीदीयों का स्वास्थ परीक्षण प्रदेश में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्य मंत्री स्लम स्वास्थय योजना मोबाइल मेडिकल यूनिट आम नागरिको के साथ साथ निकाय में कार्यरत SHG दीदीयों के लिए भी एक वरदान है। नगर पंचायत माना कैम्प जिला रायपुर मे वार्ड क्रंमाक 14 मे SLRM सेंटर के पास मोबाइल यूनिट मेडिकल कैम्प लगाया गया था जिसमें कुल 42 मरीजों ने निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण करवाया जिसमे सभी की निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया 10 लोगी का लैब टेस्ट किया गया।