रायपुर (विश्व परिवार)। आगम ग्रुप और आरतीजी पुंगलिया द्वारा आयोजित एक फण्ड रेसिंग इवेंट जो की फेशियल फिटनेस पर आधारित था जिसमे ९० प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।
भीमसेन भवन, समता कॉलोनी, रायपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित इस कार्यक्रम ने न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया, बल्कि सामूहिक प्रयास से एक नया उदाहरण भी प्रस्तुत किया। फेस योगा से जुड़े विभिन्न अभ्यासों ने प्रतिभागियों को न केवल चेहरे की सुंदरता और ताजगी को बढ़ाने के तरीकों से अवगत कराया, बल्कि उनकी सेहत को भी एक नई दिशा दी।
आगम ग्रुप के अध्यक्ष स्वीटीजी गोलछा ने महावीर के सिद्धांतों से जुड़े इस ग्रुप के अन्य कार्यक्रमो से अवगत कराया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन नंदिताजी जैन एवं कीर्तिजी सांखला ने किया।