Home धर्म देवलोक गमन

देवलोक गमन

83
0

राजनांदगांव (विश्व परिवार)। ज्ञानगच्छाधिपति पूज्य गुरुदेव श्रुतधर पंडित रत्न श्री प्रकाशचंद्रजी म.सा. के आज्ञानुवर्ति नव दीक्षित पूज्य श्री आसमुनिजी म.सा.(आसकरणजी गोलेछा) का आज दिनांक 13.03.2025 को दोपहर 12:00 बजे दल्लीराजहरा (छत्तीसगढ़) में संथारा सहित देवलोक गमन हो गया है।
(जिनकी दीक्षा आज दिनांक 13.03.2025 को पूज्य धन्नामुनिजी म.सा. के मुखारबिंद से समपन्न हुई)
महाप्रयाण यात्रा आज दिनांक 13.03.2025 को दोपहर 2:00 बजे चिखला कसा मुक्तिधाम, दल्लीराजहरा (छत्तीसगढ़) जायेगी।
पूज्य श्री आस मुनि जी खींचन राजस्थान निवासी स्व लाल चंद जी मास्टर सा स्व गोगादेवी गोलछा के सांसारिक सुपुत्र , देवराज , गुलाब , उत्तम के बड़े भाई , राजनांदगांव निवासी विमल जितेन्द्र के पिताजी शुभम , दर्शन , दिव्यांश लगन के दादाजी कृतव के परदादा जी थे ।
पूज्य श्री आस मुनि जी महेन्द्र कोचर , तरुण कोचर रायपुर के सांसारिक मामाजी थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here