अम्बिकापुर(विश्व परिवार)। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने कटघोरा से अंबिकापुर एनएच 130 को फोरलेन से जोड़ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पूर्व में पत्र लिखकर मांग की गई थी, तो वही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने पत्र का संज्ञान लेते हुए उपरोक्त पत्रों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के पास पत्र आया की आपका पत्र क्रमांक 221 दिनांक 2 जुलाई 2024 को प्राप्त हुआ,जो की कटघोरा-शिवनगर-अंबिकापुर-धनवार-हाथीनाला तक 130 को 4 लेन घोषित कर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के संबंध में पत्रों को संबंधित अधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है।