बस्तर (विश्व परिवार)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बस्तर पहुंचे, जहां वे “बस्तर पंडुम महोत्सव” के समापन समारोह में शामिल हुए। इस दौरे को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है। महोत्सव में शामिल होने के साथ ही गृहमंत्री नक्सल गतिविधियों की समीक्षा करेंगे और नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बलों के जवानों से वन टू वन मुलाकात कर उनका मनोबल भी बढ़ाएंगे।