रायपुर (विश्व परिवार)। देश के गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है। श्री शाह के तय कार्यक्रम के अनुसार वे कल 4 अपै्रल को दिल्ली से शाम 7.15 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे। रात्रि 9.30 बजे वे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और होटल मेफेयर रिसार्ट नवा रायपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 5 अपै्रल को सुबह 10.50 बजे रायपुर से रवाना होकर दंतेवाड़ा जाएंगे और कार्यक्रमों में भाग लेंगे। शाम को 4.15 बजे जगदलपुर से विमान द्वारा रवाना होकर शाम 5 बजे एयरपोर्ट रायपुर आएंगे। यहां से वापस होटल मेफेयर रिसार्ट रवाना हो जाएंगे। शम 5.20 बजे 7.20 बजे का समय रिजर्व रखा गया है। शाम 7.45 बजे वे एयरपोर्ट आएंगे और विमान सेवा से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।