Home छत्तीसगढ़ गृहमंत्री विजय शर्मा ने कही अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की...

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कही अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात

32
0

रायपुर (विश्व परिवार)। रायपुर गृहमंत्री विजय शर्मा ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। गृहमंत्री ने कहा कि अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और इसे और भी सख्त किया जाएगा। उन्होंने अवैध रूप से छत्तीसगढ़ में रहने वाले लोगों को राज्य छोडऩे की चेतावनी दी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस विषय में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र के सभी निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
पाकिस्तान द्वारा किये जा रहे ड्रोन हमले पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने भारतीय सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने हवा में ही मिसाइल और ड्रोन नष्ट किए। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देेते हुए कहा कि बौखलाए पाकिस्तान की ओर से साइबर अटैक की आशंका जताई जा रही है। यह अच्छी बात है कि राज्य गृह विभाग इस खतरे से निपटने के लिए सक्रिय कदम उठा रहा है और आज दिशा-निर्देश जारी करने की संभावना है। गृहमंत्री विजय शर्मा का यह बयान कि हमारी संस्थाएं साइबर अटैक के लिए तैयार हैं, कुछ हद तक आश्वस्त करने वाला है। उन्होने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि सरकारी संस्थानों को साइबर हमलों से बचाने के लिए पूरी मुस्तैदी बरती जाए। जारी किए जाने वाले दिशा-निर्देशों में संभावित खतरों की पहचान, उनसे बचाव के तरीके और यदि हमला होता है तो उससे निपटने की रणनीति जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया जाना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि इन दिशा-निर्देशों का प्रभावी ढंग से पालन किया जाएगा और हमारी महत्वपूर्ण संस्थाएं सुरक्षित रहेंगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here