Home रायपुर बलौदाबाजार हिंसा पर उबला सदन:अजय चंद्राकर का आरोप-कांग्रेस ने साय सरकार को...

बलौदाबाजार हिंसा पर उबला सदन:अजय चंद्राकर का आरोप-कांग्रेस ने साय सरकार को अस्थिर करने इनोसेंट समाज को आगे किया,विपक्ष ने माफी मांगने की मांग की,कार्यवाही बाधित…

34
0

रायपुर(विश्व परिवार)। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन बलौदाबाजार हिंसा को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक और हंगामा देखने को मिला. दरअसल, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई. अजय चंद्राकर ने बलौदाबाजार की घटना में कांग्रेस पार्टी के शामिल होने की बात कहकर माहौल को गर्म कर दिया. इस पर कांग्रेस नेताओं के कड़ी आपत्ति जताई, साथ ही बयान पर भाजपा विधायक से माफी मांगने को कहा, जिसका निर्णय उन्होंने आंसदी पर छोड़ दिया | भाजपा विधायक अजय चंद्राकर चर्चा के दौरान कहा कि बलौदाबाजार की घटना में कांग्रेस के दो विधायक शामिल थे. इस पर विपक्ष ने आपत्ति उठाई. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसी विधायक पर आरोप लगाने के पहले इसकी जानकारी आसंदी को दी जानी चाहिए. साथ ही इसकी अनुमति ली जानी चाहिए. क्या विधायकों पर आरोप लगाने से पहले अनुमति ली गई? इस पर आसंदी ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि भाषण के दौरान किसी भी सदस्य का नाम नहीं लिया इसलिए इस पर कोई आपत्ति उचित नहीं है |
कांग्रेस ने इनोसेंट समाज को किया आगे
इसके साथ ही पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बड़ा आरोप लगाया कि कांग्रेस ने विष्णु देव सरकार को अस्थिर करने के लिए षडयंत्र पूर्वक एक इनोसेंट समाज को आगे कर बलौदाबाजार की घटना को अंजाम दिया. बयान पर कांग्रेस विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए सदन में शुरू की नारेबाजी की. इस पर सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की गई |
सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही भूपेश बघेल ने कहा कि अजय चंद्राकर जब-जब सदन में बोलेंगे, विपक्ष हमेशा बहिष्कार करेगा. अजय चंद्राकर अपनी बात पर डटे रहते हुए कहा कि बलौदाबाज़ार को घटना में आखिरकार कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस क्यों तलब कर रही है? कांग्रेस के और भी बड़े नेताओं का नाम शामिल है, लेकिन वो विधानसभा के सदस्य नहीं है, इसलिए मैं उनका नाम नहीं ले रहा. रही बात माफी मांगने की तो यह मैं आसंदी पर यह बात छोड़ता हूं, वो जैसा कहें |
कमर के नीचे वार कर सकती है कांग्रेस
अजय चंद्राकर ने अपना हमलावर रुख बरकरार हुए कहा कि यदि कांग्रेस का विधायक बलौदबाजार की घटना में शामिल नहीं है, तो कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए. कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने तीन बार पूछताछ के लिए बुलाया. कांग्रेस के एक नेता ने टेंट उपलब्ध कराया. नैतिक सामर्थ्य कांग्रेस के पास नहीं है. कमर के नीचे कोई वार कर सकती है, तो ये कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है. सरकार का इक़बाल भी दिखना चाहिए |
उन्होंने कहा कि तेलीबांधा डिवाइडर की जांच की घोषणा इसी सदन में हुई थी, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हुई थी. ऐसे अफसरों के खिलाफ की कार्रवाई की जानी चाहिए. कांग्रेस सरकार में तौर तरीक़े हमने झेले हैं. कांग्रेस सरकार में भाजपा विधायक के रिश्तेदार को तीन महीने जेल में रहना पड़ा था. भूपेश बघेल मुझे संसदीय शब्दों की सीख नहीं दे सकते. विष्णु के सुशासन का अर्थ ही सम्यक विकास होता है. साय सरकार ने कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच की घोषणा की है. जांच के बाद ये सभी मामले प्रामाणिक पाये जाएंगे |
भाजपा विधायक ने लहराया पोस्टर
इससे पहले सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक उमेश पटेल की बलौदाबाजार हिंसा का जिक्र किया. उन्होंने विनियोग पर बोलते हुए कहा कि पुलिस को पैसा क्यों दें रायपुर में गोलीकांड के लिए, बलौदाबाजार में हिंसा के लिए. उमेश पटेल के भाषण पर भाजपा विधायकों ने की आपत्ति. इस बीच भाजपा विधायक रिकेश सेन ने कांग्रेस विधायक और बलौदाबाजार हिंसा का पोस्टर लहराया. विपक्ष ने पोस्टर लहराने पर कड़ी आपत्ति जताई |
सत्ता पक्ष और विपक्ष के नोंक-झोंक हुई. आसंदी ने पोस्टर लहराने पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा कि कोई भी सदस्य सदन में पोस्टर नहीं लहरा सकता. सभी सदस्यों के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी सदस्यों को ससंदीय परंपरा का पालन करना अनिवार्य है |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here