भिलाई (विश्व परिवार)। आज श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 भिलाई में 1008 शांतिनाथ भगवान और भगवान मंगल अभिषेक शांति धारा भक्तों ने किया तत्पश्चात विश्व णमोकार महामंत्र दिवस पर जैन मिलन जैन ट्रस्ट जैन महिला क्लब और सफल जैन समाज सेक्टर से भिलाई द्वारा आयोजित णमोकार मंत्र दिवस का शुभारंभ भगवान महावीर स्वामी जी के छायाचित्र पर जैन मिलन जैन ट्रस्ट और सकल जैन समाज के सम्मानित जनों जिसमें प्रमुख डॉ उपेंद्र जैन जैन मिलन के अध्यक्ष मुकेश जैन ज्ञानचंद बाकलीवाल दीपचंद जैन प्रकाश गोलछा ज्ञानचंद जैन महावीर बेगानी कमल जैन प्रदीप जैन बाकलीवाल सोमेश बाकलीवाल भावेश भाई शाह द्वारा मंगलदीप प्रज्वलन किया श्रीमती किरण जैन के णमोकार महामंत्र का शुभारंभ करते हुए भगवान महावीर स्वामी की जयकार के साथ आज जैन भवन सेक्टर 6 भिलाई में णमोकार महामंत्र का विज्ञान भवन दिल्ली से प्रसारित कार्यक्रम से सीधा जुड़ते हुए 108 णमोकार महामंत्र का जाप उपस्थित धर्म सभा में जैन भवन प्रांगण में किया प्रचार प्रसार प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल ने बताया कि आज जैन भवन सेक्टर 6 में अनेक समाजसेवियों के साथ सैकड़ो की संख्या में गौरवशाली उपस्थिति के मध्य आज इस णमोकार मंत्र का सीधा प्रसारण माननीय प्रधानमंत्री जी मोदी जी ने जैन धर्म के णमोकार मंत्र का बहुत गहराई से मोदी जी ने अध्ययन करते हुए।
णमोकार महामंत्र की महत्व को स्वीकारते हुए जैन धर्म जैन धर्म की महिमा एवं अहिंसा धर्म का का विस्तार पूर्वक वर्णन किया और बताया कि लोकतंत्र के मंदिर में भी णमोकार मंत्र और जैन धर्म का प्रभाव दिखता है
आप लोगों ने नई संसद भवन देखा होगा।
नई संसद में जैन धर्म का प्रभाव साफ दिखता है जैसे ही आप शार्दुल द्वार में स्थापित गैलरी मैं श्री सम्मेद शिखर तीर्थ की रचना. दिखती है लोकसभा के प्रवेश द्वार पर तीर्थंकर देव की मूर्ति है यह (प्रतिमा ) मूर्ति ऑस्ट्रेलिया से लाई गई है।
संविधान की छत पर भगवान महावीर की अद्भुत पेंटिंग है एवं दीवार पर 24 तीर्थंकर भगवान की एक साथ चित्रण किया हुआ है णमोकार मंत्र में पंच परमेष्ठी भगवान को नमन किया गया है नवकार मंत्र में नो अक्षर की महिमा है 09 अक्षर अखंड है जैसे भी आप 09* 9 का गुणनफल करेंगे तो अंत में 108 आएगा जैन धर्म हमें बाहर की दुनिया नहीं बल्कि खुद को जीतने की प्रेरणा सीखाता है।
जब हम खुद को जीत लेते हैं तो अरिहंत बनते हैं ।
मोदी जी ने कहा कि . नवकार मंत्र इंसान को भीतर से शुद्ध करता है और सौभाग्य की राह दिखाता है,
नवकार मंत्र मानव ध्यान साधना आत्म शुद्धि का महामंत्र है इस महामंत्र से मैं अपने भीतर आध्यात्मिक शक्ति का अनुभव कर रहा हूं गुजरात में बचपन में जैन धर्म का प्रभाव हमें आध्यात्मिक के रूप में देखने को मिला नवकार मंत्र सिर्फ मंत्र नहीं है यह हमारी आत्मा शुद्ध का केंद्र है हमारे जीवन का मूल मंत्र है स्वयं से लेकर समाज पर इस मंत्र का असर पड़ता है इस मंत्र का प्रत्येक अक्षर अपने आप में एक मंत्र है
नमो अरिहंतानम अर्थात अरिहंत भगवान जिन्होंने केवल ज्ञान प्राप्त किया और जो जीवो का बोध कराते हैं जिन्होंने आठ कर्मों क्षेय किया और मोक्ष मार्ग की और प्रशस्त हुए
आचार्य महावृतियों मुनिराजों इसका पालन करते हैं।
मुझे अनेक आचार्य और . मुनिराज का आशीर्वाद और सन्मार्ग मिला अरिहंत अर्थात जिन्होंने आठ कर्मों का .छय किया था मोक्ष की प्राप्ति किए थे 36 गुन से कठिन तप की तक की आराधना करते हुए 27 महान गुण को धारण करते हुए मोक्ष की प्राप्ति किया।
जब हम णमोकार मंत्र बोलते हैं तो 108 गुन का हम स्मरण करते हैं और मानवता का पाठ के साथ जीवन की दिशा णमोकार महामंत्र से हमें प्राप्त होती है।
गुरु ही प्रकाश है णमोकार मंत्र जो भीतर से लगता है।
णमोकार मंत्र अर्थात स्वयं पर विश्वास करो स्वयं की आत्मा को शुद्ध करो दुश्मन बाहर नहीं दुश्मन हमारे भीतर है
हमें अपनी नकारात्मक सोच, वेमष्यता
वेनुष्यता ,अविश्वास, स्वार्थ जो हमारे शत्रु है।
इसे जो जीत लिया वही असली जीत है।
आज विज्ञान भवन से नवकार दिवस पर सभा में संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी
आज नवकार मंत्र के 9 संकल्प में जिसमें
01 पानी बचाने का संकल्प
02 एक पेड़ मां के नाम
03 स्वच्छता का मिशन
04 Vokal फॉर मिशन
05. देव दर्शन 06 नेचुरल फार्मिंग
07अपने हेल्दी लाइफ़स्टाइल
08अपने योग और खेल को जीवन में लाना है
09 गरीबों की सहायता का संकल्प सभा में कराया
आज मोदी जी ने विज्ञान भवन से णमोकार महामंत्र पर कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है
आज भारत इस आध्यात्मिक के माध्यम से विकास की ओर अग्रसर है
मैं इस णमोकार महामंत्र के आयोजन के लिए
Jitto संस्था और जैन समाज को नवकार दिवस पर अपनी बधाई देता हूं।
10 अप्रैल को त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 में भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव पर सुबह भगवान महावीर स्वामी जी के 7:00 बजे अभिषेक शांति धारा पश्चात स्वल्प आहार ध्वजारोहण तत्पश्चात भव्य शोभायात्रा पालकी में नगर भ्रमण करेगी शोभायात्रा में अभिषेक के पश्चात मिलन चर्चा और मिलन भोज का आयोजन होगा