रायपुर (विश्व परिवार)। IAS रजत कुमार को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में लिखा है, राज्य शासन एतद्द्वारा मुकेश कुमार बंसल, भा.प्र.से. (2005). सचिव, वित्त विभाग तथा अति प्रभार सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, सचिव, वाणिज्यिक कर ( आब. एवं पंजी. को छोड़कर) विभाग, सचिव, माननीय मुख्यमंत्री को केवल सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करता है।
रजत कुमार, भा.प्र.से. (2005), सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग तथा अति प्रभार सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग ( रेल परियोजनायें ) विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।