भिलाईनगर (विश्व परिवार)। नगर निगम भिलाई द्वारा सबके सुविधा के लिए नेहरू नगर भेलवा तालाब में आधुनिक जीम लगाया गया है। जिसमें सामान्य रूप से व्यायाम करने के लिए सभी सुविधा है। सुबह टहलने, योग करने वाले महिला, पुरूष एवं बच्चे सभी लोग उसका भरपूर उपयोग कर रहे है। स्कूल, कालेज के बच्चे एक तरफ बड़े बुर्जुग लोग एक तरफ जीम के माध्यम से व्यायाम करते है। जीम के संधारण का काम वहां के हैप्पी गु्रप के लोग स्वयं करते है। उनका कहना है, जब हम सब उपयोग करते है, हमसे खराब होता है। तो उसे बनवाने की भी जिम्मेदारी हम लोग ले लेते है।
उद्योगपति संजय गुलाटी ने बताया कि हमे डाक्टर हाथ के एक्सासाईज करने के लिए बताये थे। उसके लिए फिजियो थैरेपी के लिए जाना पड़ता था। जब हमने देखा वह सिस्टम यहां भी लगा है, तो हम यहीं पर करना शुरू किये और ठीक हो गये। डाक्टर नवीन कौरा ने बताया एक अच्छा खुशनुमा महौल रहता है, एक तरफ गुरूद्वारा, मंदिर, बीच में तालाब और तालाब में खेलते बतख, चारो तरफ हरे-भरे पेड़ देखकर मन हर्षित हो जाता है। बीएसपी रिटार्यड डाक्टर ललित पोपट बहुत खुश थे उन्होने बताया एक घंटे के लिए हम लोग सब काम छोड़कर यहां आते है, दिन भर की उर्जा लेकर चले जाते है। जनसम्पर्क अधिकारी अजय शुक्ला ने कहा सुबह की हवा लाखो की दवा होती है। सो कर उठने में अस्कत लगता है लेकिन एक बार जब आदत लग जाती है, तब मन नहीं मानता। जब तक हम लोग एक बार टहल लेते है तो ताजगी आ जाती है। हम सब एक दुसरे के सुख दुख में शामिल रहते है, यह तालाब सबका है इसकी साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी हम सबकी है। अभी बसंत ऋतु में और ज्यादा आनंद आ रहा है।
हैप्पी गु्रप में प्रमुख रूप से जितेन्द्र सिंग, तुलसी भमभवानी, हरदयाल सिंह, संजय भाटिया, प्रदीप डालमिया, शमशेर बहादुर कांचा, सुबोध अग्रवाल, बसंत चैबे, एम.पी. सिंह, नरेश गुप्ता, एम राजू, ठाकरे, अनिल डागा, शिवनारायण मोदी, राजेश साहू, शैलेंद्र सिंह परिहार इत्यादि लोगों के साथ हजारों लोग आनंद लेते है।