Home रायपुर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह-मुख्यमंत्री विष्णुदेव की आज महत्वपूर्ण बैठक

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह-मुख्यमंत्री विष्णुदेव की आज महत्वपूर्ण बैठक

23
0

रायपुर (विश्व परिवार)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली प्रवास पर हैं। बताया गया कि आज उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से महत्वपूर्ण बैठक होनी है. यह बैठक भारतीय न्याय संहिता को लेकर हो रही है. बता दें कि इस अहम बैठक में बीएनएस के तहत अब तक की गई कार्रवाई के साथ-साथ ही धाराओं में आने वाली दिक्कतों को लेकर भी समीक्षा की जाएगी. गौरतलब है कि भारतीय न्याय संहिता के लागू होने के बाद से देशभर में इसके विभिन्न प्रावधानों को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री साय और गृह मंत्री अमित शाह के बीच कल महत्वपूर्ण चर्चा हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here