Home छत्तीसगढ़ हिंदू नववर्ष में हो सकता है नए मंत्रियों के साथ निगम-मंडलों में...

हिंदू नववर्ष में हो सकता है नए मंत्रियों के साथ निगम-मंडलों में नियुक्तियां

56
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ में नए मंत्रियों के नामों का ऐलान आखिर कब होगा? इस सवाल का जवाब अब तक नहीं मिल पाया है, लेकिन हमारे सूत्र बता रहे हैं कि अब ज्यादा इंतजार नहीं करना उड़ेगा और अगले महीने अप्रैल में ही नामों का ऐलान भी हो जाएगा और शपथ ग्रहण का कार्यक्रम भी हो जाएगा। हमारे सूत्र बताते हैं कि चैत्र नवरात्र में ही कई निगम और मंडलों के अध्यक्षों और सदस्यों के नामों की घोषणा हो सकती है । सूत्रों के मुताबिक पार्टी के बड़े नेता यह जान और समझ चुके हैं कि मंडल और आयोग में नियुक्तियां नहीं होने से कार्यकर्ताओं में असंतोष बढ़ रहा है, ऐसे में इस असंतोष को दूर करने के लिए जल्द ही नामों की घोषणा हो सकती है । सूत्र बताते हैं कि जिन तीन मंत्रियों के नामों का ऐलान होना है उनका भी नाम लगभग फाइनल हो चुका है । सूत्रों के मुताबिक बीजेपी कोई भी विधायक को बड़ी जिम्मेदारी देती है तो उससे पहले 360 डिग्री उसके बारे में पार्टी जानकारी पता करती है साथ ही सभी पहलुओं को देखकर ही नाम फाइनल करती है, ऐसे में जिन विधायकों के नाम मंत्री पद के लिए फाइनल हुए हैं उनके बारे में सारी जानकारियां जुटाई जा चुकी है । सूत्रों की मानें तो अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल के नाम तय हैं और एक नाम रायपुर से हो सकता है । सूत्र बताते हैं कि रायपुर को किसी भी परिस्थिति में पार्टी मंत्रिविहीन नहीं रखना चाहती इसलिए एक नाम रायपुर से भी हो सकता है । वहीं बात करें निगम और मंडल की तो सहकारिता के साथ अनेक आयोगों और मंडलों के नाम भी लगभग फाइनल है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर कार्यक्रम के बाद नामों का ऐलान हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here