- निर्वाण लाडू चढ़ाया गया
कुण्डलपुर (विश्व परिवार)। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में जैनधर्म के 14वें तीर्थंकर भगवान श्री अनंतनाथ जी का ज्ञान एवं मोक्ष कल्याणक ,18 वें तीर्थंकर भगवान श्री अरनाथ जी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव शनिवार को विद्या शिरोमणि प.पू.आचार्य श्री समयसागर जी महाराज ससंघ सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर प्रातः भक्तामर महामंडल विधान ,पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, विधान हुआ । अत्यंत भक्तिभाव पूर्वक निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने पूज्य बड़े बाबा का चरणाभिषेक किया ।इस अवसर पर प्रथम अभिषेक, शांतिधारा, रिद्धिकलश ,निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य पंकज अमित प्रखर हुबली एवं दुबई, सुनील अनिल मोहित छाबड़ा जयपुर ,शुभम ऋषभ विनोदकुमार इटावा, नवीन एल सी जैन नई दिल्ली ,राजकुमार अक्षय जयपुर, प्रकाश चंद अभिषेक जयपुर, रीतेश अभिनव पुणे, प्रतीक अशोक पारसोलिया घाटोल बांसवाड़ा ,विक्रम नितिन कोटा, राजकुमार गोधा जयपुर, हरकचंद राजेश प्रांजल छाबड़ा जयपुर ने प्राप्त किया। सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महा आरती हुई।