- नोएडा जैन समाज का 1500 किमी लंबी अहिंसामयी धर्म पद यात्रा को सहयोग और पूर्ण समर्थन
दिल्ली (विश्व परिवार)। विश्व जैन संगठन नोएडा शाखा कार्यकारिणी द्वारा सेक्टर 27 जैन मंदिर जी में विराजमान पूज्य मुनि श्री 108 जय कीर्ति महाराज से और मंदिर जी प्रबंधक समिति से बलबीर नगर, दिल्ली से 1500 किमी लंबी 22वें जैन तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान और अहिंसा के प्रचार के साथ गिरनार जी धर्म पद यात्रा के लिए आशीर्वाद और मार्गदर्शन के लिए आज 17 फरवरी 2025 को निवेदन किया गया।
विश्व जैन संगठन, नोएडा शाखा के अध्यक्ष श्री के. के. जैन ने बताया कि पूज्य मुनि श्री जय कीर्ति जी महाराज ने धर्म पद यात्रा किए मंगल आशीर्वाद देते हुए संगठन के पद यात्रा के संकल्प को जन जागृति के लिए आवश्यक बताते हुए सभी को यात्रा में बढ़ चढ़ कर सम्मिलित होने का मार्गदर्शन दिया।
संगठन के महामंत्री श्री दिनेश जैन ने बताया कि नोएडा सेक्टर 27 जैन मंदिर जी प्रबंधक समिति के प्रधान श्री पवन जैन को संगठन की और से पद यात्रा में सहयोग हेतु पत्र सौंपा गया। प्रधान श्री पवन जैन जी ने पूज्य मुनि श्री के सानिध्य में मंदिर जी प्रबंधक समिति और नोएडा समाज की और से धर्म पद यात्रा में पूर्ण सहयोग और समर्थन देने का वीडियो संदेश जारी किया।
संगठन की नोएडा शाखा द्वारा मंदिर जी प्रबंधक समिति के पूर्ण समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया गया।
संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री यश जैन ने बताया कि सिकंदराबाद (उत्तर प्रदेश) से संगठन के विश्वास नगर कार्यालय में आए श्री पवन जैन ने सिकंदराबाद समाज की और से पद यात्रा में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और श्री पवन जैन के साथ आए विश्वास नगर से श्री वेद प्रकाश जैन, छोटा बाजार से श्री विनीत जैन और तेलीवाड़ा से श्री नमन जैन ने पद यात्रा में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सभी को पद यात्रा के प्रचार के लिए हैंडबिल दिए गए।