रायपुर(विश्व परिवार)। श्री नागपुर प्रांतीय दिगम्बर जैन खंडेलवाल सभा के रायपुर के संयोजक एवं पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अरविन्द जैन ने रायपुर स्थित दिगम्बर जैन समाज के सभी मंदिरों के सदस्यों के साथ 29 सितम्बर 2024 रविवार को एस. एन. पैलेस सेरिखेड़ी मे आयोजित सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए, सामाजिक एकता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सफलता का पूरा श्रेय संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य, आगमानुसार जीवन जीने वाले आदरणीय ब्रह्मचारी सुनील भैया जी को दिया, रायपुर समाज को परस्पर एक बैनर के नीचे लाने व सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम करने का विचार उनके हृदय मे था और उन्होंने सभी मंदिरों के अध्यक्ष एवं समाज को संगठित देखने का विचार रखने वाले श्रावकों के सहयोग से अंजाम तक पंहुचाया, समाज जब संगठित रहती है तो परिवार, समाज व देश के विकास मे अपना महती योगदान देकर अपने मानव जीवन का एक कर्तव्य का निर्वहन करने मे सक्षम होती है।
कल आयोजित कार्यक्रम को देखकर ऎसा लगा जैसे दिगम्बर जैन समाज का कोई महत्वपूर्ण मांगलिक कार्य संपन्न हो रहा हो या यूँ समझें समाज की दिवाली मन रही हो, इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे रायपुर समाज के श्रावक, श्राविकायें, बच्चे, युवा का एक दूसरे से परिचय होने के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समाज की प्रतिभाएँ उभर कर आ रही हों, क्षमावाणी का कार्यक्रम पृथक रूप से हर मंदिरों मे होता है लेकिन वो उस मंदिरों के सदस्यों के मध्य तक ही सिमित रह जाता है, सामूहिक रूप मे ये आयोजन अपने साथ कई अच्छाई लेकर आया है, सभी मंदिरों के लोगों ने इस कार्यक्रम के लिए पूर्ण रूप से तन मन धन के समर्पण के साथ सहयोग किया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी मंदिरों की महिला समिति के सदस्यों ने जोरदार तैयारी की लेकिन उसके प्रदर्शन मे प्रतिस्पर्धा कंही नहीं दिखी बल्कि दिखी धर्म प्रभावना की झलक, जो बहुत अच्छा सन्देश है, ये एकता केवल हमें सामाजिक स्तर पर ही नहीं वरन जीवन के कई क्षेत्र जैसे देव शास्त्र गुरु की सेवा, मंदिर एवं उससे सम्बंधित क्षेत्रों के निर्माण या विकास, परिवार के सुखदुःख व वैवाहिक कार्यों मे अपनापन, व्यवसाय व अन्य आर्थिक क्षेत्र मे परस्पर सहयोग, समाज के शिक्षा या कमजोर सदस्य के सहयोग ऐसे कई क्षेत्र है जँहा संगठन की महत्ता की आवश्यकता रहेगी व परस्पर प्रेम व पारिवारिक वातावरण के निर्मित होने से समाज खुशहाल रहेगा।
अभी समाधीस्थ संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी महामुनिराज जी का जन्म महोत्सव शरद पूर्णिमा,17अक्टूबर 2024 गुरुवार को रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम मे बड़े वृहद स्तर पर मनाने कार्यक्रम आयोजित है ये पावन कार्यक्रम भी सामूहिक समाज के सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान मे आयोजित किया जा रहा है, छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव सहाय जी मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य विशिष्ट अथिति जिनमे हमारे जैन समाज के नामी गिरामी गुरुभक्त अथिति के रूप मे आमंत्रित किये गए है, निश्चित ही आदरणीय ब्रह्मचारी सुनील भैया जी ने एकता की जो अलख जगाई है उस मशाल को हम सबको लेकर अखंड रूप से प्रज्वलित रखना है।
मै अपनी ओर से व नागपुर प्रांतीय दिगम्बर जैन खंडेलवाल सभा की ओर से ब्रह्मचारी भैया जी को नमन करते हुए, सकल जैन समाज के सभी वर्गों पुण्यशाली सदस्यों को जो इस महान कार्यों मे प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी बने है उन्हें भी नमन करता हूं,और आशा करता हूं कि हमारे ये सामूहिक परिवार मे दीन दुगनी रात चौगनी प्रेम सेवा भाव की वृद्धि होंगी ।