रायपुर (विश्व परिवार)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के दिनांक 02 अप्रैल, 2025 को हावड़ा-मुंबई लाइन में उरकुरा – आरएसडी मेन लाइन पर 02 वैगन उतरने की घटना में 07 सहायकों (कुलियों) द्वारा एक्सीडेंट साइट पर सराहनीय कार्य किया गया सभी सहायकों द्वारा एक्सीडेंट साइट पर जल्द से जल्द रेल परिचालन चालू करने के लिए तत्परता से हर संभव मदद की गई नि:स्वार्थ भाव से सहायकों ने एक्सीडेंट साइट पर उपस्थित रेल कर्मियों-अधिकारियों के साथ मिलकर बोगी को पटरी पर रखवाने और रेलवे ट्रैक पर बोगी के कल-पुर्जों को समायोजित करने में तकनीकी स्टाफ की मदद की रायपुर रेल मंडल का पूरा अमला वैगनो को पटरी रखने का कार्य कर रहा था । उनके साथ रायपुर स्टेशन के सहायकों ने तन-मन से जुट कर कंधे से कंधा मिलाकर काम किया साथ ही साइट पर उपस्थित रेल कर्मियों के खान-पान की व्यवस्था में भी रेल कर्मियों का सहयोग किया सभी को चाय पानी खाना मिले इसके लिए भरसक प्रयास किया रायपुर स्टेशन के सहायक जे. वेंकटराव, उद्धवा कुमार, जनक राम साहू, आगर राम साहू, हेमंत कुमार साहू, रामेश्वर साहू, नीलचंद साहू ने रेल परिचालन के लिए भरसक मदद की।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने सहायकों द्वारा किए गए इस अभूतपूर्व कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की साथ ही उन्होंने बताया कि सहायक (कुली) हमारे रेल परिवार के सदस्य हैं जो हर आपातकालीन स्थिति में यात्रियों की हर संभव मदद करते है।
सहायकों ने बताया की उन्हें यह करके आत्म संतुष्टि मिली और रेलवे द्वारा उनके सहयोग लिए जाने पर प्रशंसा जाहिर की उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों का सामान ट्रेन तक पहुंचना हमारा उत्तरदायित्व है । रेलवे एक्सीडेंट साइट पर मदद करके हमें नैतिक दायित्व भी पूर्ण करने का मौका मिला।