Home धर्म पंचकल्याणक महा महोत्सव में गर्भ कल्याणक की क्रियाएं संपन्न की गई

पंचकल्याणक महा महोत्सव में गर्भ कल्याणक की क्रियाएं संपन्न की गई

24
0

जतारा(विश्व परिवार)। परम पूज्य श्रमणाचार्य 108 श्री विमर्श सागर जी महाराज की जन्म नगरी श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र आदिश्वर धाम जतारा के समीपस्थ ग्राम माची में चर्या शिरोमणि आचार्य भगवान 108 श्री विशुद्ध सागर जी महा मुनिराज के आज्ञानुवर्ती प्रिय शिष्य द्वय 108 श्री सुप्रभ सागर जी महाराज 108 श्री प्रणत सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में दिनांक 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक श्री चंद्रप्रभ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ।
भारतीय जैन संगठन तहसील अध्यक्ष एवं जतारा जैन समाज उपाध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने बताया कि 10 दिसंबर को श्री दिगंबर क्षेत्र अतिशय क्षेत्र आदिश्वर धाम जतारा से दोपहर कालीन बेला में भव्य घट यात्रा प्रारंभ हुई । भव्य शोभायात्रा जतारा के मुख्य मार्गो से होते हुए प्रतिष्ठा महोत्सव ग्राम माची पहुंची, जहां पंचकल्याणक प्रतिष्ठाचार्य द्वारा विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । 11 दिसंबर को तीर्थंकर बालक के गर्भकल्याणक महोत्सव की क्रियाएं संपन्न की गई, माता की गोद भराई कार्यक्रम पूर्ण भव्यता से संपन्न हुआ ।
ग्राम माची के ऐतिहासिक कार्यक्रम में तीर्थंकर बालक की माता, की गोद भराई के अवसर पर रविंद्र सिंह गौर पूर्व जनपद अध्यक्ष पलेरा उपस्थित रहे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जतारा जैन समाज अध्यक्ष महेंद्र जैन टानगा, वीरेंद्र ठेकेदार, राजेंद्र राज, आलोक भार्गव, डॉ रोहित जैन, लल्लू थनवारा ललितपुर , धीरेंद्र जैन, पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के समस्त सदस्यों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।
आज संपन्न होगा तीर्थंकर बालक का का जन्म कल्याणक महोत्सव ।
आज तीर्थंकर बालक के जन्म की मांगलिक क्रियाओं उपरांत तीर्थंकर बालक के जन्म के बाद सोधर्म इंद्र द्वारा तीर्थंकर बालक को सुमेरु पर्वत पर ले जाकर 1008 कलशो से जन्माभिषेक की मांगलिक क्रियाएं संपन्न की जाएंगी, रात्रि कालीन वेला में बाहर से पधारे कलाकारों द्वारा तीर्थंकर बालक की बाल क्रीड़ा का मंचन संपन्न किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here