Home छत्तीसगढ़ राजभवन की सर्व धर्म सभा में सकल जैन समाज का संकल्प राष्ट्र...

राजभवन की सर्व धर्म सभा में सकल जैन समाज का संकल्प राष्ट्र धर्म सर्वोपरि…

58
0

रायपुर { विश्व परिवार } } राजभवन में महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका के निर्देश पर आयोजित सर्व धर्म सभा में छत्तीसगढ़ सकल जैन समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने भाग लिया । सकल जैन समाज के प्रतिनिधि चन्द्रेश शाह ने उदबोधन में कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना से देश स्तब्ध व उत्तेजित है सकल जैन समाज इस घटना की कठोर निन्दा करता है । देश की सरकार व सेना ने आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिन्दूर कर करारा जवाब दिया है । जैन समाज राष्ट्र सेवा में तन मन धन से सहभागिता हेतु तत्पर है । राज्यपाल श्री डेका व मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से चर्चा में सकल जैन समाज के प्रतिनिधि सुपारस गोलछा महेन्द्र कोचर विजय चोपड़ा ने आगे कहा कि भगवान महावीर स्वामी का संदेश जियो और जीने दो विश्व शान्ति हेतु आज भी प्रासंगिक है । अनेकांतवाद व अहिंसा परमो धर्म ही विश्व शान्ति का मूलमंत्र है । कोचर व चोपड़ा ने चर्चा में कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के समर्थन में देश के नागरिकों ने एकता का उदाहरण प्रस्तुत किया है । हमारी सेना ने अदम्य साहस , शौर्य व सटीक कार्यशैली का परिचय दिया है । सकल जैन समाज देश के नेतृत्व नरेन्द्र मोदी व सेना के साथ तन मन धन से साथ है । जैन समाज की ओर से चन्द्रेश शाह सुपारस गोलछा महेन्द्र कोचर विजय चोपड़ा नरेश सिघई यशवंत जैन पदम डाकलिया ने प्रतिनिधित्व किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here