- लोगों को दिलाएंगे निवेश के बेहतर अवसर
रायपुर (विश्व परिवार)। देवेंद्र नगर स्थित करसन चैम्बर्स में (आफिस सं. 117–प्रथम तल पर) अरिहंत कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के छत्तीसगढ़ राज्य कार्यालय का उद्घाटन आज पूजन विधान के साथ संपन्न हुआ ।
कार्यालय का उद्घाटन श्री प्रदीप जैन, अध्यक्ष, श्री दिगंबर जैन महा समिति छत्तीसगढ़ संपादक दैनिक विश्व परिवार एवं श्री प्रद्ममन रावका पूर्व अध्यक्ष खंडेलवाल महासभा द्वारा फीता काटकर किया गया ।
उल्लेखनीय की इस कंपनी द्वारा स्टॉक मार्केट, पीएनएस, एमआर टीआरडी मर्चेंट बैंकिंग आदि में निवेश संबंधी सुविधा प्रदान की जाती है ।
यह इस कंपनी का कॉरपोरेट ऑफिस मुंबई में तथा पंजीकृत कार्यालय इंदौर में स्थापित है । कंपनी के अध्यक्ष श्री अशोक जैन संयुक्त निदेशक श्री अर्पित जैन है । वर्टिकल है श्री अकलंक जैन एवं रायपुर ब्रांच के मुख्य श्री दीपांशु गुप्ता है ।
इस ब्रांच के उद्घाटन के अवसर पर श्री अकलंक जैन ने बताया कि अरिहंत कैपिटल अपने आप में देश की एक विश्वसनीय कंपनी है जिसने लोगों को निवेश के द्वारा लाभ पहुंचाने के कार्य में महारथ हासिल किया है । कंपनी द्वारा निरंतर विस्तार कर अपनी सेवाओं के द्वारा लोगों को लाभान्वित करने के संकल्प के साथ इस ब्रांच का शुभारंभ किया गया है । आपने बताया कि भविष्य में विभिन्न गतिविधियो के द्वारा निवेश के प्रति जागरूकता लाने के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
इस अवसर पर ब्रांच का सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहा । उपस्थित जनों ने ब्रांच की सफलता हेतु शुभकामनाएं भेंट की।