बिलासपुर (विश्व परिवार)। दिनांक 03 फरवरी 2025 को भारतीय रेल, के 100 वर्ष पूरा कर रहा है, इस अवसर पर दिनांक 22 जनवरी. 2025 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश के कर कमलों द्वारा का अनावरण करने के साथ इसको बड़े पैमाने पर मनाने की घोषणा भी की गई है । इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री रामेन्द्र कुमार तिवारी, प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री सुरेश कुमार सोलंकी, श्री राजमल खोईवाल मंडल रेल प्रबंधक,बिलासपुर एवं अन्य अधिकारी तथा रेल कर्मी उपस्थित थे । महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि यह अवसर भारतीय रेलवे के लिये गौरव का क्षण है और सभी रेलकर्मी एवं उनके परिवार को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया । बैनरों को रेलवे के समस्त लोको शेड, टीआरडीडिपो, क्रू बुकिंग लॉबी, रनिंग रूम, रेलवे स्टेशन व मंडल एवं मुख्यालय के रेलवे के समस्त कार्यालय के प्रमुख स्थानों पर बड़ी प्रमुखता से प्रदर्शित किया जा रहा है ।
100 वर्ष पूर्व 03 फरवरी 1925 को भारत में प्रथम इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन से ट्रेन सेवा बॉम्बे विक्टोरिया टर्मिनस और कुर्ला हार्बर स्टेशन के बीच शुभारंभ को हुआ, भारतीय रेलवे के नेटवर्क का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण का कार्य भी इलेक्टिक ट्रेक्शन के 100 वर्ष के साथ पूर्ण होना सौभाग्य की बात है। यह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिये एक ऐतिहासिक उपलब्धि है ।
दिनांक 14 दिसम्बर 2024 (राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस) को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 225 के. वी. एईसी, बीईसी, ऑटो ट्रांसफार्मर के प्रणाली के अनुसार भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ खंड का विद्युतीकरण पूर्ण होने के साथ-साथ100 प्रतिशत विद्युतीकरण के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस उत्सव को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी मंडलों में हरस्तर पर बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ मना रहे हैं। रेलकर्मी इस ऐतिहासिक मेगा इवंट को देखकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।
इस सुनहरे अवसर की जानकारी को सभी तक पहुंचाने के लिये लोकोमोटिव और टॉवर वैगनों को ‘‘ इलेक्ट्रिक टेªक्शन के 100 वर्ष‘‘ पूरे होने पर स्टीकर्स एवं बैनर्स, लगाकर प्रदर्शित किया जा रहा है ।