Home नई दिल्ली ईरान-इजरायल में बढ़ते तनाव से भारत भी अलर्ट, पीएम मोदी ने बुलाई...

ईरान-इजरायल में बढ़ते तनाव से भारत भी अलर्ट, पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, एनएसए डोभाल भी पहुंचे

20
0

नई दिल्ली(विश्व परिवार)। इजरायल-ईरान के बीच बढ़ते तनाव और पश्चिम एशिया की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति की तत्काल बैठक बुलाई। बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पश्चिम एशिया में उभरते संकट पर गहन चर्चा की।
बैठक में इजरायल पर ईरानी हमले के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा की गई। समिति ने पश्चिम एशिया के मौजूदा घटनाक्रम को बेहद चिंताजनक बताया। बैठक में ईंधन समेत अन्य उत्पाद की आपूर्ति में पडऩे वाले असर पर भी विचार-विमर्श किया गया। भारत ने सभी पक्षों से तुरंत कूटनीति और बातचीत के माध्यम से मुद्दों को सुलझाने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here