Home खेल भारत ने रोमांचक मुकाबले में ब्रिटेन को 4-2 से हराया, सेमीफाइनल में...

भारत ने रोमांचक मुकाबले में ब्रिटेन को 4-2 से हराया, सेमीफाइनल में मारी एंट्री

39
0

(विश्व परिवार)। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल के रोमांचक मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. बता दें यह मुकाबला 1-1 की बराबरी पर पहुंच गया. इसके बाद शूटआउट के ऱोमांचक मुकाबले में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हराया. भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय और राज कुमार पाल ने एक-एक गोल दागा।
पहले क्वार्टर में ब्रिटेन रहा हावी
इस मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन ने आक्रमण शुरुआत की. नतीजतन उसे सिर्फ 5वें मिनट में पैनल्टी कॉर्नर मिला, जिसका भारत ने अच्छे तरीके से बचाव किया. पहले क्वार्टर में अधिकतर समय गेंद पर कब्जा ब्रिटेन के खिलाड़ियों का रहा. भारत को इस क्वार्टर में कुछ नाजुक मौके मिले जिन्हें वह भुना नहीं पाया. भारत ने इस क्वार्टर में डिफेंसिव खेल दिखाया और अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कुछ शानदार बचाव किए. भारत को 13वें मिनट में पैनल्टी कॉर्नर मिला, जिसपर सरपंच हरमनप्रीत सिंह गोल दागने से चूक गए. पहला क्वार्टर 0-0 स्कोर के साथ समाप्त हुआ।
हॉफ टाइम तक स्कोर भारत 1-0 ग्रेट ब्रिटेन
18वें मिनट में भारत के स्टार डिफेंडर अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखाया और उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. इस मतलब यह था कि भारत को अब पूरी मुकाबला 11 की बजाय 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ेगा. भारतीय टीम ने इसके बाद 22वें मिनट में पैनल्टी कॉर्नर अर्जित किया. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल दागकर भारत को मुकाबले में 1-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद 27वें मिनट में ब्रिटेन के ली मॉर्टन ने शानदार फील्ड गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा।
तीसरे क्वार्टर में ब्रिटेन रहा भारी
तीसरे क्वार्टर में ग्रेट ब्रिटेन की टीम भारत पर भारी रही. ब्रिटेन को पैनल्टी कॉर्नर के साथ-साथ गोल करने के कई अहम मौके मिले, लेकिन भारत की मजबूत रक्षापंक्ति ने ब्रिटेन के सभी हमले नाकाम कर दिए. इस क्वार्टर में भी ग्रेट ब्रिटेन ने आक्रमण खेल दिखाया. वहीं, भारतीय टीम डिफेंसिव मोड में नजर आई. गोलकीपर पीआर श्रीजेश पूरे समय व्यस्त रहे. हालांकि तीसरा क्वार्टर गोल रहित रहा और 1-1 की स्कोर लाइन के साथ ही समाप्त हुआ।
चौथा क्वार्टर हुआ रोमांचक
भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच चौथा क्वार्टर बेहद रोमांचक हुआ. दोनों टीमों को इस क्वार्टर में 1-1 ग्रीन कार्ड मिला. जिसका मतलब था कि दोनों टीमों को 2-2 मिनट के लिए 1 खिलाड़ी कम के साथ खेलना पड़ा. दोनों टीमों ने एक दूसरे पर कई आक्रमण किए लेकिन नाकामयाब रहे. ब्रिटेन ने कई खतरनाक आक्रमण किए लेकिन भारत की दीवार श्रीजेश ने सभी को नाकाम करते हुए ब्रिटेन को 1-1 पर रोके रखा. और मैच शूटआउट में चला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here