श्रीनगर (विश्व परिवार)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के 24 घंटे के भीतर, बुधवार को उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना ने एक और बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। नियंत्रण रेखा (रुशष्ट) पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को चुनौती दी गई, जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है।
सेना की चिनार कोर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि 23 अप्रैल को बारामूला जिले के उरी नाला इलाके में सरजीवन के पास 2-3 आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सतर्क जवानों ने समय रहते उन्हें रोक लिया, जिससे भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध जैसे अन्य साजो-सामान बरामद किए गए हैं। सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 27 लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी घाटी में अलर्ट पर हैं। लगातार दो दिन में हुई आतंकी घटनाएं यह संकेत दे रही हैं कि सीमापार आतंकी संगठन नई रणनीति के तहत कश्मीर में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, भारतीय सेना की चौकसी और तेज़ कार्रवाई ने एक बड़ा खतरा टाल दिया है। सेना का कहना है कि ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और अन्य संभावित आतंकियों की तलाश की जा रही है।