Home छत्तीसगढ़ “विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर दाँत एवं मुख स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी...

“विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर दाँत एवं मुख स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई

36
0

नवापारा (विश्व परिवार)। “विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस 20 मार्च” के उपलक्ष्य मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी सर के निर्देशन व खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ शारदा साहु सर के निर्देशन में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ तेजेंद्र साहू के मार्गदर्शन मे, दंत चिकित्सक डॉ. राज कुमार वर्मा द्वारा दाँत एवं मुख स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दिया गया”स्वस्थ मुँह स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन का आधार है,हमें अपने मुंह तथा दाँतो की सफाई अच्छे से करना ,संतुलित पौस्टिक आहार लेना ,एवं स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाना चाहिए और तम्बाकू व अन्य पदार्थों का सेवन नही करना चाहिए,और नियमित दाँतो की जाँच करानी चाहिए। ऑरल हाइजीन किट (टूथ ब्रश टूथ पेस्ट ,टंग क्लीनर) का वितरण किया गया,और सामु स्वास्थ्य केन्द्र में मिलने वाली दंत चिकित्सा संबंधित सुविधाओं की जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम में नर्सिंग इंचार्ज यशोदा देवांगन,एल.पी. तारक, सुपरवाइजर एमएस पाल सुपरवाइजर, लैब टेक्नीशियन रामअवतार यदु,मुकेश साहू,नीतेश कुंभकार,सिस्टर- महिपाल ,टिकेश्वरी,फार्मेसिस्ट दुष्यंत साहू,एक्सरे रेवा और अन्य स्टाफ रवि यादव ,जानकी साहू बिमला की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here