अभनपुर (विश्व परिवार)। रविवार को अभनपुर में तहसील साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में राजिम भक्तिन माता जयंती के उपलक्ष्य में समाज गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे समाज में विभिन्न क्षेत्रों उत्कृष्ट कार्य करने समाज के लोगों को विधायक इन्द्रकुमार साहू व समाज के पदाधिकारयो ने सम्मानित किया गया। जिसमें अभनपुर के नवाचारी शिक्षक हेमंत कुमार साहू को शिक्षा के क्षेत्र में अनेक नवाचार व साइंस माडल निर्माण में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतीक चिन्ह भेंटकर समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि शिक्षक हेमन्त साहू विगत अनेक वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अनेक नवाचार एवं विज्ञान विषय पर अनेक मॉडल एवं प्रोजेक्ट बनाकर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में मार्गदर्शक शिक्षक के रूप उल्लेखनीय योगदान दिया है।
इनके मार्गदर्शन में अभनपुर के छात्रों ने अनेक बार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाए है।हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी हरियाणा एवं इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल गुवाहाटी में शामिल हुए थे। वही शिक्षक हेमंत को समाज गौरव सम्मान मिलने पर
साहू समाज के परिक्षेत्र अध्यक्ष भोजराम साहू ,
संरक्षक राघवेंद्र साहू ,सचिव टेकचंद साहू ,उपाध्यक्ष पवन गुरुपंच, डॉ.सुखदेव साहू ,डोमेन्द्र कुमार साहू ,हेमलता साहू ,मृत्युंजय साहू ,घासू राम साहू ,एल.एन.साहू सहित समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिए हैं।