Home छत्तीसगढ़ इक्तिसा जाप का मंगल कलश , अखंड ज्योत , व दादागुरुदेव की...

इक्तिसा जाप का मंगल कलश , अखंड ज्योत , व दादागुरुदेव की मूर्ति स्थापना विधान भक्ति भाव से चमत्कारी जैन दादाबाड़ी में संपन्न

117
0

रायपुर (विश्व परिवार)। श्री गुरु देव दयाल को मन में ध्यान लगाए , अष्ठ सिद्धि नव निधि मिले मनवांछित फल पाए के संगीतमय इक्तिसा के साथ भैरव सोसाइटी स्थित श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी जैन दादाबाड़ी में 21 दिवसीय इक्तिसा जाप का मंगलमय स्थापना महोत्सव सम्पन्न हुआ । जिसमें सैकड़ों भक्तों ने गुरु चरणों में अपनी भावांजली अर्पित करते हुए दादा गुरुदेव से समाज व देश में सुख शांति , समृद्धि के लिए अरदास कि , उपरोक्त जानकारी श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने देते हुए बताया की सर्वप्रथम विधिकारक श्री विमल गोलछा ने नवकार मंत्र का पाठ , गुरु इक्तिसा का सामूहिक गायन से कार्यक्रम को प्रारंभ किया सर्वप्रथम मंगल कलश की स्थापना का विधान दादा गुरुदेव कि छतरी की 3 प्रदक्षिणा लगाकर लाभार्थी परिवारों द्वारा स्थापित किया गया , दादा गुरुदेव की मूर्ति स्थापना के लाभार्थी परिवार तिलोकचंद, शांतिलाल, अशोक बरडिया परिवार से निकेश , अंकिता बरडिया ने प्रभु सीमंधर स्वामी के गर्भ गृह की 3 फेरी दे कर दादा गुरुदेव कि मूर्ति को मार्बल के मंदिर में स्थापित किया वही अखंड ज्योत की स्थापना नूतन चांदी के दीपक में ज्योत प्रज्वलित कर लाभार्थी परिवार श्री मूलचंद संतोष सरला बैद द्वारा पूर्ण विधि विधान , मंत्र उच्चारण के साथ स्थापित कि गई तथा कुंभ कलश को लाभार्थी परिवार श्री इंदरचंद आकाश श्रीश्रीमाल द्वारा तांबे के पवित्र कलश में चांदी के सिक्के , अक्षत पूजा सुपारी, से भरकर स्थापना का विधान पूर्ण किया । बरड़िया परिवार द्वारा दादा गुरुदेव की मूर्ति की अष्ठ प्रकारी पूजा करके छतरी की 3 प्रदक्षिणा देते हुए मार्बल के सुंदर कलापूर्ण मंदिर में मूर्ति की स्थापना पुण्याह्म पुण्याह्र प्रियंताम प्रियंताम के मंत्रों से की गई , कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरला बैद अंकिता बरडिया श्रीमती मंजू कोठारी सपना गोलछा ममता बरमट ट्रस्टी निलेश गोलछा , डॉ योगेश बंगानी संतोष झाबक , महेन्द्र कोठारी आदि उपस्थित थे , आज रात्रि 8 बजे से 21 दिवसीय इक्तिसा जाप का प्रारंभ हुआ सभी भक्त जन गुरु कृपा प्राप्त करने प्रतिदिन इक्तिसा जाप में भाग लेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here